munaadi news image
March 17, 2025



सब स्टेशन में लगी भीषण आग, धुएं का काला गुब्बार, आस पास की कॉलोनी खाली कराने प्रशासन की मुनादी, पढ़िए पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। सोमवार की सुबह कोतरा रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के स्टोर रूम में अचानक आग लगने की घटना के बाद अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। आलम यह था कि काले धुंए के गुब्बार को कई किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है। आगजनी की इस घटना में विभाग को लाखों का नुकसान होनें की बात कही जा रही है। 

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह साढ़े 9 बजे उस समय अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई जब कोतरा रोड स्थित छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के स्टोर रूम में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते इस आग ने भयावह रूप अख्तियार कर लिया। पहले तो मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया लेकिन वे सफल नही हो सके। बताया जा रहा है इस आग से एक घर में चपेट में आ गया जिसके समय रहते फायर बिग्रेड की टीम ने बुझा लिया।  

इस आग में सबसे बड़ी बात यह रही कि राजधानी रायपुर से सौ से अधिक नये ट्रांसफार्मर रायगढ़ के इस स्टोर में पहुंचे थे जो गाड़ियों में लोड होनें के चलते बच गए और अंदर भी जहां पर नये ट्रांसफार्मर रखे हुए थे वह भी आग की चपेट में नही आये अन्यथा स्थित और भी अधिक विकराल हो सकती थी इस बात को इंकार नही किया जा सकता।   कोतरा रोड स्थित सब स्टेशन के बगल में स्थित विद्युत विभाग के स्टोर रूम में आगजनी की घटना के बाद गजानंदपुरम कॉलोनी के मकानों को एहतियाती रूप से खाली कराया दिया गया था और मौके पर दो एम्बुलेंस भी तैनात किया गया था ताकि किसी अप्रिय घटना होनें पर निपटा जा सके। 


दीवार तोड़कर बनाया गया रास्ता

सोमवार की सुबह आगजनी की घटना के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड के लिए वेयरहाउस के चारों ओर दीवारों को तोड़ कर रास्ता बनाया गया। इस दौरान नगर सेना, निगर निगम के फायर ब्रिगेड के साथ रायगढ़ के जिंदल, एनटीपीसी सहित अन्य उद्योगों से भी फायर ब्रिगेड और फायर फाइटर्स की टीम आग पर काबू पाने जुटी रही।  


कलेक्टर-एसपी भी पहुंचे मौके पर 

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के स्टोर रूम आगजनी की जानकारी मिलते ही जहां मौके पर विभाग के अधिकारी मौजूद रहे वहीं रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेया गोयल व एसपी दिव्यांग पटेल भी मौके पर पहुंचे और उनके नेतृत्व में कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।   


25 से 30 लाख का नुकसान

इस मामले में विद्युत विभाग के अधिकारी गूंजन शर्मा ने बताया कि आज सुबह साढे 9 बजे यह आग लगी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस घटना में विभाग को 25 से 30 लाख रूपये तक का नुकसान हुआ है।


एक मकान भी आया चपेट में 

साथ ही साथ बढ़ती आग के चलते कालोनी से लगी दीवार के कारण कुछ मकानों में भी आग लगने की संभावना बढ़ गई थी इतना ही नही आग की लपटो से एक मकान को भी अपनी चपेट में लेने के कारण मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड की मदद से उसे बुझाकर वहां रहने वालों की जान बचाई गई।    


कॉलोनी खाली कराने प्रशासन की मुनादी

आगजनी की बड़ी घटना को देखते हुए रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी ने कलेक्टर के निर्देश पर माइक पर गजानंदपूरम कालोनी के साथ-साथ पास में लगी अन्य दो कालोनी के रहवासियों को तत्काल मकानों को खाली करने की अपील की। चूंकि लगातार फैलती आग और उससे उठते धुंए के कारण स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडने के खतरे और दम घुटने की आशंका व्यक्त की जा रही थी। 


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News