बलरामपुर मुनादी।। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ आबकारी विभाग की कार्रवाई लगातार जारी है। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने जहां ढाबा से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है वहीं खुलेआम नशीला इंजेक्शन बेच रहे एक शख्स को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपियों को जेल दाखिल करा दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार संभागीय आबकारी उड़नदस्ता संभाग सरगुजा टीम का नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आबकारी टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की बघिमा स्थित शर्मा ढाबा से अवैध विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है। ढाबा पहुंचने पर अरुण कुमार सिंह उपस्थित मिले, जो की ढाबा का संचालन मालिक की अनुपस्थिति में करते हैं। ढाबा का मालिक ढाबे में नहीं था। ढाबे की तलाशी लेने पर ढाबे एवं घर से तथा ढाबे में खड़ी इनोवा गाड़ी से कुल 13 नग सिंबा स्ट्रांग बियर, दो नग रॉयल चैलेंज व्हिस्की का बोतल तथा 10 पाव आफ्टर डार्क व्हिस्की बरामद कर आबकारी अधिनियम के तहत अरुण कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया। जब्त सामानों की कीमत करीब 53 हजार रूपये बताई जा रही है।
इसी तरह की दूसरी कार्रवाई में आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बूढ़ा बगीचा राजपुर में सूरज सोनी अपनी दुकान एवं घर से नशीला इंजेक्शन खुलेआम बेच रहा है। इस सूचना के तत्काल बाद आबकारी उड़न दस्ता टीम रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में सूरज सोनी के घर एवं दुकान में दबिश दी। घर की तलाशी में किचन रूम से एक थैली में 53 नग REXOGESIC इंजेक्शन तथा 53 नग AVIL INJECTION बरामद हुआ। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22 सी के तहत गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों को आज ही माननीय न्यायालय राजपुर में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया जहां से जेल दाखिल का आदेश प्राप्त हुआ।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा संभाग को नशीले इंजेक्शन एवं तमाम नशा से मुक्त करने की दिशा में अथक प्रयास जारी है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई। हमराह स्टाफ में आबकारी उप निरीक्षक टीआर केहरी,मुख्य आरक्षक रमेश दुबे अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह ओम प्रकाश गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही।