दुर्ग मुनादी।। छत्तीसगढ़ में एक ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठे परिवार को रौंद दिया है। इस घटना में 2 की मौत हो गई है। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। यह घटना जेवरा सिरसा चौकी के बेलौदी गांव की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दुर्ग जिले के जेवरा सिरसा चौकी के बेलौदी गांव में हुई एक भीषण दुर्घटना में ट्रैक्टर ने घर के बाहर बैठे एक ही परिवार के पांच लोगों को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए परिवार को रौंद दिया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जहां सभी का इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
केशकाल में बाइक सवार की मौत
इधर छत्तीसगढ़ के केशकाल में हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है। यहां पर पिकअप और बाइक में भिड़ंत हो गई है। हादसे में बाइक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक बरकई से फरसगांव की ओर जा रहा था। फरसगांव पुलिस घटना की जांच में जुटी है।