बालोद मुनादी।। जमीन पर महिला की खून से सनी हुई लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम एवं फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। उक्त मामला बलोद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बालोद जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम निपाली निवासी मीना साहू 28 साल की लाश आज सुबह जमीन पर खून से सनी हुई अवस्था में मिलने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। बताया जा रहा है कि मृतका के दो बच्चें है और उसका पति नाचा गम्मत में काम करता है। इस वजह से वह घर से बाहर था। आज सुबह जब वह घर पहुंचा तो अपनी पत्नी की खून से सनी हुई लाश देखकर उसके होश उड़ गए।
महिला की लाश मिलने की जानकारी के बाद बालोद थाने की पुलिस टीम के अलावा फारेसिंक टीम भी मौके पर पहुंचकर सूक्ष्मता से जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि रात 11 बजे के आसपास महिला की हत्या होनें की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस को आशंका है कि किसी धारदार हथियार से हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही पूरे मामले का पता चल सकेगा।