जशपुर मुनादी ।। जशपुर में सरहुल पूजा के दौरान मधुमक्खियों ने पूजा में उपस्थित जनसमुदाय पर बुरी तरह हमला कर दिया । मधुमक्खियों के चपेट में दर्जन भर से ज्यादा लोग आ गए ।उन्हें ईलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है ।
आपको बता दें कि जिला मुख्यालय के दीपू बगीचा में आज सरहुल पूजा का भव्य आयोजन हो रहा है । इस आयोजन में सीएम विष्णुदेव साय भी मौजूद रहेंगे लेकिन सीएम प्रोग्राम शुरू होने से पहले ही मधुमक्खियों ने भीड़ पर अचानक हमला बोल दिया और कार्यक्रम स्थल पर भगदड़ मच गई ।
बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर अभी भी कई मधुक्खियों के छत्ते है और मधुमक्खी कहीं दुबारा हमला न कर दें इस लिहाज से कार्यक्रम स्थल को बदल कर दीपू बगीचा से कल्याण आश्रम ले जाया गया है ।
इस मामले में जिले के एसपी शशि मोहन सिंह ने मुनादी डॉट कॉम को बताया कि मधुमक्खियों के छतों को हटाने के लिए डीएफओ को पत्र जारी किया गया था लेकिन समय रहते छत्तों को नहीं हटाये जाने के कारण ऐसा हो गया ।
बहरहाल सीएम प्रोग्राम में इतनी बड़ी लापरवाही की गाज किस पर गिरती है यह देखने वाली बात होगी ।