डेस्क मुनादी ।डिप्टी सीएम को बर्खाश्त करने और अन्य कई मांगो को लेकर भाजपा द्वारा किये जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया ।भाजपा का आरोप है कि पुलिस लाठी चार्ज के दौरान भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई ही जबकि पुलिस इन आरोपो से इनकार कर रही है।
आपको बता दें कि नीतीश सरकार की नीतियों के खिलाफ और राज्य के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बर्खाश्त करने की मांग को लेकर गुरुवार को भाजपा विधानसभा मार्च कर रही थी ।इस मार्च में भाजपा के दिग्गज नेताओं के अलावे भाजपा के सांसद और विधायक भी मौजूद थे ।
लेकिन भाजपा का मार्च विधानसभा पहुंचने से पहले पुलिस के द्वारा रोक दी गयी।इस दौरान पुलिस और भाजपाईयों में जमकर धक्का मुक्की शुरू होने लगी और आखिरी में पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा।
इस बीच जहानाबाद के बीजेपी जिला महामंत्री विजय सिंह सड़क के किनारे बेहोश पाए गए और थोड़ी देर बात पता चला कि उनकी मौत हो गयी ।
बीजेपी नेता सुशील मोदी ने मीडिया को दिए गए बयान में विजय सिंह की मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताया है ।उ होने कहा कि नीतीश सरकार के कुसाशन का नतीजा है कि शांति के साथ प्रदर्शन करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं को डंडों से पीटा गया और इस दौरान विजय सिंह नाम के कार्यकर्ता की मौत हो जाती है ।
इधर पुलिस के आला अधिकारी भाजपा के इन आरोपो को खारिज कर रहे हैं ।पुलिस यह मानने को तैयार नही है कि विजय सिंह की मौत लाठी चार्ज के चलते हुई है।
आपको बता दें कि पुलिस के लाठी चार्ज में कई महिला कार्यकर्ताओं को भी काफी चोटे आयी है जबकि सांसद और विधायकों को पीटा गया ।