जशपुर मुनादी ।। प्रदेश के सबसे चर्चित और जशपुर जिले के हॉट सीट कहे जाने वाले नगरी निकाय कुनकुरी में चुनावी सरगर्मी तेज हो गयी है। इस बीच कुनकुरी में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने आईं प्रदेश के cm विष्णुदेव साय की पत्नि कौशल्या बिष्णुदेव साय ने यहाँ से भुपेश बघेल द्वारा प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है ।
मुनादी डॉट कॉम के सहयोगी यूट्यूब चैनल मुनादी चौपाल से विशेष बात चीत के दौरान कौशल्या साय ने कहा कि अपने प्रतिद्वंदी को कभी कमजोर नहीं समझना चाहिए । उत्साह और आत्मविश्वास जरूरी है लेकिन अतिउत्साह और अति आत्मविश्वास ठीक नहीं है। क्योंकि जीत की रणनीतियां वो भी बनाएंगे और हम भी । कुछ कहा नहीं जा सकता यह चुनाव है।और चुनाव टक्कर का है लेकिन फिर भी कार्यकर्ताओं में जोश और जीत का जुनून है इसलिए जीतेंगे हम ।
पत्रकारो द्वारा भाजपा की रणनीति को लेकर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि रणनीति कैसे बता देंगे । रणनीति बता देंगे तो काम कैसे करेंगे ? फिलहाल हमारी एक ही रणनीति है वो है जीत की रणनीति ।
आपको बता दें कि नगर पंचायत कुनकुरी में भाजपा प्रत्याशी सुदबल राम के विरुद्ध काँग्रेस पार्टी ने प्रदेश के पूर्व cm भुपेश बघेल के सलाहकार टीम के मेम्बर कुनकुरी निवासी विनयशील को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में उतारा है। एक तरफ मुख्यमन्त्री विष्णुदेव साय का गृह मुख्यालय दूसरी ओर प्रदेश के पूर्व सीएम के खाश को यहाँ चुनाव मैदान में उतरने से यह सीट हॉट सीट से हाईप्रोफाइल सीट हो गया है ।