जशपुर मुनादी ।। बड़ी खबर जशपुर जिले से आ रही है । यहाँ के केरसई गांव में कुत्ता काटने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गयी है जबकि 24 साल के एक लड़के का ईलाज ओडिशा में राउरकेला हॉस्पिटल में चल रहा है ।
जानकारी के मुताबिक बीते अक्टूबर महीने में एक पागल कुत्ता 12 साल के एक बच्चे को काट लिया । कुत्ते द्वारा बच्चे पर हमला करने के दौरान कुत्ते को भगाने 24 24 वर्षीय व 12 साल के एक बच्चे ने कुत्ते से बच्चे को बचाने लगे । इस दौरान कुत्ते ने उन दोनों पर भी हमला कर दिया इस दौरान 24 वर्षीय युवक और 12 वर्षीय बच्चे को भी कुत्ते के दांतों से खरोंच आ गए लेकिन दोनो ने इसे मामूली खरोंच समझा और रैबीज का इंजेक्शन नहीं लिया जिसका नतीजा यह हुआ कि दोनो में से 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी और 24 वर्षीय युवक का ओडिशा में इलाज चल रहा है वही जिस 12 साल के बच्चे को कुत्ते ने काट लिया था वह रैबीज का इंजेक्शन लेकर पूरी तरह स्वस्थ है ।
बहरहाल जिस बच्चे को कुत्ते ने काटा वह स्वस्थ है और जो उस बच्चे को बचाने गए उनमें 1 की मौत और दूसरा जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है ।