जशपुर मूनादी ।। बड़ी खबर जशपुर जिले से आ रही है। खबर है कि एक यात्री बस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई जिसमें मौके पर ही एक महिला की मौत हो गयी जबकि 5 यात्री गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।
घटना सुबह सुबह की है। गुरुवार की सुबह फरसाबहार से कांसाबेल के बीच टाँगर गाँव के पास हादसा हुआ है । यात्री बस राजधानी रायपुर से अम्बिकापुर आ रही थी इसी दौरान टाँगर गांव के पास बस अनकंट्रोल होकर पलट गई। इस हादसे में एक महिला जिसका नाम इग्नेशिया मिंज बताया जा रहा है उसकी मौके पर ही मौत हो गयी जबकि 5 सवारियों को इस दुर्घटना में गम्भीर चोटें आई हैं जिन्हें ईलाज के लिए अस्प्ताल ले जाया गया है।