जशपुर मुनादी।। बड़ी खबर जशपुर जिले के कुनकुरी से आ रही है ।जिले के हॉट सीट कहे जाने जाने वाले नगर पंचायत कुनकुरी में उपाध्यक्ष की सीट पर भी काँग्रेस का कब्जा हो गया है। काँग्रेस की ओर से उपाध्यक्ष पद के लिए घोषित उम्मीदवार दीपक केरकेट्टा उपाध्यक्ष का चुनाव जीत गए हैं।
दरअसल अध्यक्ष के साथ काँग्रेस के कुल आठ पार्षद थे जबकि भाजपा के पार्षदों की संख्या भी 8 थी ।ऐसे में वोटिंग होने पर टाई की स्थिति निर्मित हो गयी। टाई के बाद उपाध्यक्ष की जब पर्ची निकाली गई तो उस पर्ची में दीपक केरकेट्टा का नाम निकलकर सामने आया।
कूल मिलाकर अध्यक्ष के साथ साथ उपाध्यक्ष की सीट पर भी कब्जा जमाने में काँग्रेस कामयाब हो गयी ।