जशपुर मुनादी ।। बड़ी खबर जशपुर से है । जिले के 2 बीईओ (विकासखण्ड शिक्षाधिकारी) को जिले से हटाकर सरगुजा भेज दिया गया है।
दुलदुला बीईओ मार्टिन खलखो दुलदुला बीईओ से उनके मूल पद प्राचार्य बनाकर शा क उ मा विद्यालय बतौली सरगुजा भेज दिया गया है।इनके जगह पर हेमंत नायक को दुलदुला बीईओ की जिम्मेदारी दी गयी है । वही कांसाबेल बीईओ संजीव कुमार सिंह को भी उनके मूल पद व्याख्याता बनाकर सरगुजा मैनपाट भेज दिया गया है ।इनके जगह गोपाल राम को बीईओ कांसाबेल की जिम्मेदारी दी गई है।