जशपुर मुनादी ।। खबर जिले के केरसई गांव से आ रही है ।यहां देर शाम एक 12 साल के बच्चे की मौत पानी मे डूब जाने की वजह से हो गयी।
जानकारी के मुताबिक गाँव के ही एक निजी मकान के पास सेफ्टी टैंक के लिए गड्ढा खोदा गया था।गड्ढे में पानी ज्यादा था । कहा जा रहा है कि उसी सेफ्टी टैंक के गड्ढे में बच्चे का पांव फिसल गया और वह गड्ढे में जा गिरा । लोगो को काफी देर तक इस घटना की जानकारी ही नहीं हो पाई और जब लोगो को पता चला कि बच्चा गड्ढे पर गया है तो उसे आनन फानन में गड्ढे से निकालकर केरसई सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन वच्चे की हालत सीरियस होने और अस्प्ताल में पर्याप्त संसाधन नहीं होने की वजह से उसे यहाँ से कुनकुरी रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते मे ही बच्चे की मौत हो गयी ।
स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतक एक बछड़े को गड्ढे में जाने से बचाने की कोशिश कर रहा था उसी क्रम में वह स्वयं उसी गड्ढे में जा गिरा ।मृतक का नाम प्रेम दीप गुप्ता पिता प्रदीप गुप्ता उम्र 15 वर्ष बताया जा रहा है। घटना शनिवार शाम 5 बजे की है ।