जशपुर मुनादी।। बड़ी खबर जशपुर जिले के बगीचा नगरपंचायत से आ रही है, जहां से कांग्रेस के प्रत्याशी अभिषेक गुप्ता, और निर्दलीय प्रत्याशी अनिल यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया।
जिसके बाद भाजपा प्रत्याशी रामनिवास गुप्ता निर्वाचित हो गए हैं, हालांकि इसकी अभी आधिकारिक घोषणा बाकी है।
हम आपको बता दे कि रामनिवास गुप्ता पिछले चुनाव में भाजपा के वर्तमान में भाजपा के अध्यक्ष प्रत्याशी प्रभात सिदाम को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हराया था, पिछली बार प्रभट सिदाम वार्ड क्रमांक 1 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी थे।
इस बार भाजपा ने रामनिवास गुप्ता को अपने पाले से पार्षद का टिकट दिया और वो निर्विरोध निर्वाचित हुए।
पर्दे के पीछे के पीछे जो बातें चल रही है, उस अनुसार लिखित में दोनों नामांकन वापस लेने वाले प्रयाशियों को 2030 में चुनाव न लड़ने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद नामांकन वापसी आज आखिरी समय मे हो गया।
हालांकि इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो बताया जा सकता ! बहरहाल वार्ड क्रमांक 1 से रामनिवास गुप्ता के निर्वाचन के औपचारिक घोषणा बस बाकी है।