जशपुर मुनादी।। मुख्यमन्त्री बिष्णुदेव साय के निज निवास बगिया में धारा 144 लगा दिया गया है । सीएम के गृह निवास के आस पास याने 5 किमी के दायरे में भीड़ भाड़ ,नारेबाजी,प्रदर्शन पर रोक लगा दी गयी है ।
आपको बता दें कि रविवार को ईसाई समुदाय के लोग जशपुर के बीजेपी विधायक रायमुनि भगत के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर बगिया पहुंचेंगे । इसाई समाज के लोगों ने शुक्रवार से पदयात्रा की शुरुवात की है जो आज याने रविवार को बागिया में समाप्त होगा । समाज के लोग सीएम कैम्प कार्यालय बागिया जाकर मुख्यमन्त्री के नाम ज्ञापन सौपेंगे ।
यह बताना जरूरी है कि बीते माह जाशपुर विधायक रागमुनि भगत के द्वारा ईसा मसीह को लेकर विवादित टिप्पणी की गई थी उसके बाद से ईसाई समाज लगातार विधायक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग कर रहे हैं ।
बहरहाल , आज पदयात्रा का आखिरी दिन है और आखिरी दिन के लिए पुलिस प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था किया हुआ है । पदयात्रियों को बागिया पहुंचने से पहले बागिया के आस पास bnss की नई धारा 163 लागू कर दिया गया है । इस धारा का उलंघन करने वालों के विरुद्ध धारा 188 के तहत कार्रवाई किये जाने के आदेश जारी किए गए हैं ।