जशपुर मुनादी ।। विकासखण्ड जशपुर में पदस्थ विकासखण्ड शिक्षाधिकारी लक्ष्मण शर्मा हाईकोर्ट के आदेश के बाद मूल पद पर भेज दिए गए और इस मामले में हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाली विकास खण्ड जशपुर में पदस्थ सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कल्पना टोप्पो को बतौर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी पदस्थ कर दिया गया है।
शासन द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में हाईकोर्ट के निर्णय का हवाला देते हुए इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के आदेश दिए है । आपको बता दें कि बीईओ लक्ष्मण शर्मा व्याख्याता शा उ मा वि तिलडेगा विकासखण्ड पत्थलगांव भेजे गए हैं ।व्याख्याता उनका मूल पद है ।