जशपुर मुनादी ।। जशपुर में निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में टिकट बंटवारे के बाद भाजपा के भीतर अजीब स्थिति निर्मित हो गई है । टिकट नहीं मिलने से नाराज टिकटार्थी बागी होकर चुनाव लड़ते दिख रहे है ।बगीचा नगरी निकाय की बात करे तो बीजेपी ने यहाँ से नगरपंचायत बगीचा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात सिदाम को अध्यक्ष का उम्मीदवार बनाया है वही भाजपा के ही बलराम नागेश भी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अध्यक्ष के चुनाव मैदान में उतर गए हैं ।शुरू में यह माना जा रहा था कि मान मनौवल के बाद बलराम नागेश अपना नाम वापस ले लेंगे लेकिन आखिरी दिन तक बलराम नागेंश अपने पर कायम रहे और नाम वापस नहीं लेकर सबको हैरत में डाल दिया । वही कई वार्डो में भी यही स्थिति देखी जा रही है । टिकट नहीं मिलने के बाद कई दावेदारों ने आखिरी तक अपनी दावेदारी नहीं छोड़ी और अब वे निर्दलीय प्रत्याशो के तौर पर चुनाव लड़ रहे है। निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पार्षद के उम्मीदवार ज्यादातर भाजपा समर्थक हैं। माना जा रहा है कि इनमें जो जीत जाय भाजपा उसे अपनाने के लिए तैयार बैठी है यह बात अलग है कि तब की परिस्थियियों में भाजपा के साथ जाने जीतने वाले पार्षद तैयार होते हैं या नहीं ?
इसी तरह अगर डीडीसी क्षेत्र की बात करें तो बगीचा डीडीसी क्षेत्र कमाक 1 में भी वही स्थिति देखी जा रही है। भाजपा ने यहाँ से महुआ के मंगलराम को डीडीसी का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है लेकिन दो भाजपा के ही 2 बड़े दावेदारों ने यहाँ से डीडीसी चुनाव लड़ने का एलान करके सबको चौका दिया है। वो 2 नाम है भाजपा नेता गेंद बिहारी और रीडर की नौकरी छोड़कर राजनीति में आये उमेश प्रधान का । मतलब एक ही पार्टी के तीन लोग एक ही क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतर गए है ।ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि भाजपा में हुए टिकट बंटवारे का बुरा असर भी पड़ सकता है ।
चुनाव के वक्त उपजे ऐसे हालातो से निपटने के लिए पार्टी नेताओं ने बीच का रास्ता निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ा है लेकिन अभी तक सबकुछ ठीक ठीक नहीं हो पाया है जिसके चलते नेताओं के पसीने छूट रहे हैं।