जशपुर मुनादी ।। शुक्रवार को नगर पंचायत कुनकुरी में होने वाले नगरपंचायत अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही कुनकुरी में सियासी बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल शुक्रवार को काँग्रेस के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों को का होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में काँग्रेस की ओर से प्रदेश के पूर्व सीएम भुपेश बघेल को बतौर मुख्यअतिघि आमंत्रित किया गया है लेकिन पूर्व सीएम के आगमन से पहले उनके कार्यक्रम स्थल को लेकर बड़ा बखेड़ा हो गया है।
काँग्रेस का आरोप है कि पूर्व से यह तय हुआ था कि नगरपंचायत दफ्तर के बाजू में स्थित एफसीआई गोदाम के कम्पाउंड में पूर्व सीएम का कार्यक्रम कराया जाएगा लेकिन आज जब स्थल की साफ सफाई करने काँग्रेस के लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें एफसीआई गोदाम के गेट पर ताला जड़ा हुआ दिखा । अधिकारियों से संपर्क करने पर बताया गया कि एफसीआई गोदाम कम्पाउंड में कार्यक्रम के लिए रायपुर मुख्यालय स्थित खाद्य विभाग के बड़े अधिकारियों से परमिशन लेना पड़ेगा ।
मुनादी डॉट कॉम से खाष बात चीत के दौरान कुनकुरी के पूर्व विधायक यूडी मिंज ने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम स्थल में ताला जड़ना और ऐन वक्त पर रायपुर से परमिशन लेने की बात करना निचले स्तर की राजनीति है । हांलाकि उन्होंने यह भी बताया कि एफसीआई गोदाम में ताला जड़े जाने के बाद ठीक सामने स्थित कबीर आश्रम की जमीन पर कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है और शुक्रवार को यहाँ शपथ ग्रहण के बाद पूर्व मुख्य मंत्री की विशाल जनसभा होगी जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे ।
कुनकुरी एसडीएम नन्द जी पांडेय ने बताया कि नगरपंचायत के सभा कक्ष में सुबह 11 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष और सभी निर्वाचित पार्षदों का विधिवत शपथ ग्रहण होगा ।शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है ।
आपको बता दें कि कुनकुरी नगरपंचायत चुनाव में काँग्रेस के विनयशील अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं और साथ मे काँग्रेस के 7 पार्षद भी चुनाव जीते है । ऐसे में यहाँ पार्षदों की संख्या भी लगभग लगभग बराबर है । यही कारण है कि यहाँ का पॉलटिकल माहौल तना तनी जैसा हो गया है ।