जशपुर मुनादी ।। जिले के सबसे हॉट नगरी निकाय सीट कुनकुरी में उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर भी काँग्रेस और भाजपा के बीच तना तनी अभी भी बनी हुई है।
भाजपा और काँग्रेस दोनो दल अपने अपने पार्षदों को सेफ करने में लगे हैं । आपको बता दें कि आज थोड़ी देर बाद नगर पंचायत उपाध्यक्ष का चुनाव होना है । नगरी निकाय के कुल 15 पार्षदों में से 8 पार्षद भाजपा के हैं जबकि 7 पार्षद काँग्रेस के है और अध्यक्ष को जोड़ दिया जाय तो काँग्रेस की संख्या भी 8 हो जाती है । ऐसे में यह कहना अभी भी मुश्किल है कि उपाध्यक्ष के चुनाव में बाजी कौन मारेगा ? भाजपा या काँग्रेस ? खाष बात यह कि दोनो दल अपने अपने पार्षदों को लेकर आश्वश्त हैं ।
भाजपा की ओर से उपाध्यक्ष पद के तीन दावेदार हैं जबकि काँग्रेस की ओर से अभी तक किसी की दावेदारी भी सामने नहीं आयी है। कहा जा रहा है कि काँग्रेस आखिरी वक्त में ही अपना पत्ता खोलेगी कि वो किसे उपाध्यक्ष बनाना चाहती है ।फिलहाल काँग्रेस अभी तक चुप चाप है और यही चुप्पी सबको परेशान कर रही है।
वहीं भाजपा की ओर से अमन शर्मा, राजेश ताम्रकार और अमित मिश्रा की दावेदारी सामने आई है । कहा जा रहा है कि आज की बाजी अगर भाजपा के हाथ मे आती है तो इन्हीं तीनो में से भाजपा किसी को उपाध्यक्ष बनाएगी ।
आखिरी में यह बताना भी जरूरी है कि कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव काँग्रेस जीत चुकी है यही वजह है कि भाजपा दूसरी बाजी को जीतने पूरी ताकत झोंक रही है।