जशपुर मुनादी ।। जिले के डीडीसी क्षेत्र क्रमांक 7 को लेकर भाजपा के भीतर चल रहे कशमकश का आखिरकार निपटारा हो गया । काफी लंबी बैठक और भाजपा नेताओं और जमीनी कार्यकर्ताओ से मंत्रणा के बाद पार्टी ने 7 नम्बर क्षेत्र से मलिता बाई को अधोकृत प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
सोशल मीडिया में यह खबर जोरो से वायरल हो रही थी कि भाजपा ने 7 नम्बर डीडीसी क्षेत्र को मुक्त कर दिया है याने अधिकृत तौर पर यहाँ किसी को समर्थन नहीं देने का फैसला किया है लेकिन रविवार को दिन भर कुनकुरी मण्डल , भाजयुमो और भाजपा के शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं के साथ हुई मंत्रणा के बाद पार्टी ने मलिता बाई को प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
कुनकुरी ग्रामीण मण्डल के पूर्व अध्यक्ष संतोष सहाय ने बताया कि यहाँ से पैनल में 3 लोगों का नाम भेजा गया था जिसमे मलिता बाई का नाम सबसे ऊपर था । उन्हीं तीन नामो में से आज एक नाम पर सहमति बन गई ।