जशपुर मुनादी ।। बड़ी खबर जशपुर से आ रही है। यहां के नारायणपुर थाना इलाके के कलीबा में बाईक सवार दो युवक पेंड़ में इतनी बुरी तरह टकरा गए कि एक की तो मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दूसरे को गम्भीर हालत में नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।
स्थानीय चश्मदीदों के मुताबिक नाईक की स्पीड ज्यादा थी और कटहल के पेंड़ के पास बाईक पूरी तरह अनकंट्रोल होकर पेंड़ से टकरा गई । इस दुर्घटना में बेहराखर निवासी एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे को 108 की मदद से कुनकुरी लाया जा रहा है।