जशपुर मुनादी।। छठ पूजा में बैनर पोस्टर को लेकर नगर पंचायत बगीचा विवादों से घिर रहा है । दअरसल छठ पूजा का आगोजन नगर पंचायत के तत्वाधान में किया गया था लेकिन छठ घाट में लगाये गए बैनर पोस्टर में न तो मुख्यमन्त्री की तस्वीर थी न स्थानीय विधायक की ।
अब यह मुद्दा गरमाने लगा है और भाजपा इसका जिम्मेदार नगर पंचायत सीएमओ को ठहरा रही है। भाजपा बगीचा के मण्डल अध्यक्ष रामसलोने मिश्रा ने बैनर पोस्टर में में सीएम और विधायक की तस्वीर नहीं लगाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसे सीएमओ एमपी तिवारी की मनमानी करार दिया । मण्डल अध्यक्ष ने कहा कि इनकी मनमानी से जनता से लेकर भाजपा के पार्षद तक परेशान हैं ।ऐसे आयोजनों को लेकर कई बार सीएमओ को निर्देशित किये गए लेकिन इनके द्वारा ऐसी गलतियां बार बार दोहराई जा रही हैं जो गलत है।
पढिये पूरी खबर
निकाय चुनाव आने वाले हैं, चुनावो के ठीक पहले इस बार जिले भर में छठ महावपर्व का उत्साह चरम पर था, जिले भर में नगरीय निकायों ने खूब दिल खोल कर खर्च किया है, और छठ घाटों की खूब साज सज्जा भी रही, निकायों ने जहां खर्च किया वहीं बैनर पोस्टर भी निकायों द्वारा खूब लगे।
पर जिले के बगीचा नगर पंचायत में एक कमाल जरूर दिखा, जिसकी चर्चा सड़क लेकर घरों तक में है, जहां नगरीय निकाय के द्वारा लगाए गए बैनर पोस्टर में सीएम विष्णु देव साय सहित विभागीय मंत्री एवं डिप्टी सीएम अरुण साव दोनों ही बगीचा नगर पंचायत के पोस्टरों से गायब हैं । वहीं जिले भर के सभी निकायों ने अपने बैनर पोस्टर में सीएम को जगह दी पर बगीचा नगर पंचायत जो सीएम के गृह जिला होने के बावजूद पोस्टर से फ़ोटो नदारद होना इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब इस पोस्टर की अगर बात की जाए तो पोस्टर में अध्यक्ष उपाध्यक्ष और पार्षदो के फ़ोटो तो लगे हैं, वहीं सीएमओ का खिलखिलाता चेहरा भी लोगों को खूब आककर्षित करता नजर आ रहा है। पर सीएम को उनके ही गृह जिला के ही बैनर पोस्टरों से गायब कर देना अपने आप मे सवाल जरूर खड़ा करता है, अब ये साजिश किसने की है ये तो पता नही, पर सीएमओ के खिलखिलाते चेहरे की चर्चा जरूर सबकी जुबान पर है।
हम आपको बता दें कि बगीचा नगर पंचायत के भाजपा पार्षदों की संख्या 7 है, और निर्दलीय पार्षदों की संख्या 5, और 3 कि संख्या में कांग्रेस के पार्षद हैं, पर चुनाव से ठीक पहले सीएम को उनके गृह जिले के निकाय के पोस्टर से गायब करने की मंशा, भाजपा के लिए घातक तो हो ही सकता है, वहीं पिछली कांग्रेस सरकार की कृपा से जिले में आए और जमे इन खटराल अधिकारियों की कारगुजारियां भाजपाईयो के चेहरे पर शिकन लाने के लिए भी काफी नजर आती है।
इधर बगीचा के भाजपा मंडल अध्यक्ष रामसलोने मिश्रा ने रोष जताते हुए कहा है कि, ये सारी मनमानी बगीचा सीएमओ मुद्रिका तिवारी की है, जिससे जनता से लेकर भाजपाई पार्षद तक परेशान हैं, कई बार ऐसी चीजों को लेकर स्वयं तथा भाजपा पार्षदों के माध्यम से निर्देशित किया गया है, पर इनकी मनमानी थमने का नाम नही ले रहा।