जशपुर मूनादी ।। बड़ी खबर जशपुर के कुनकुरी से आ रही है । यहाँ बुधवार की शाम दो हाथियों ने मिलकर खेत देखने गए एक 60 वर्षीय किसान को कुचल कुचल कर मार डाला इसके बाद गुरुवार को जब मृतक का अंतिम संस्कार शुरू हुआ तभी वही हाथी मृतक के घर पहुच गए और घर के सामने खड़ी मृतक के रिश्तेदारों की गाड़ियों में तोड़ फोड़ करना शुरू कर दिया । हाथियों के अचानक दस्तक से पूरे गाँव मे हड़कम्प मच गया और लोग अपनी अपनी जान बचाने में लग गए। तभी सूचना मिलते ही कुनकुरी वन अमला भी मौके पर पहुँच गया और किसी तरह हाथी मौके से भाग पाए तभी लोगों की जान बची ।
कुनकुरी रेंजर सुरेंद्र होता ने बताया कि 3 हाथियों का ग्रुप है ।हाथियों ने सबसे पहले गड़ा कटा जोड़ा पीपल के पास पिकनिक मना रहे 3 लड़कों पर हमला बोल दिया । संयोग अच्छा था कि समय रहते लड़को ने हाथियों को देख लिया और वे किसी पक्का मकान में छिपकर अपनी जान बचा पाए ।इसके बाद हाथी सीधे उस जगह पहुँच गए जहां इन्ही हाथियों के हमले से मारे गए 60 वर्षीय किसान जूनस बड़ा का अंतिम संस्कार हो रहा था । वहां पहुंचकर हाथियों ने मृतक के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मृतक के रिश्तेदारों के वाहनों पर हमला कर दिया ।हाथिओं ने दर्जनभर से ज्यादा वाहनों में तोड़ फोड़ कर दिया । हाथियों के आतंक की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची किसी तरह हाथियों को मौके से भगाया गया और लोगों ने राहत की सांस ली ।
आपको बता दें कि बुधवार की शाम कुनकुरी गड़ा कटा निवासी जूनस बड़ा अपने 2 बेटों के साथ धान की फसल देखने गया था तभी तीनो पर हाथियों की नजर पड़ गई और हाथियों ने तीनों को दौड़ाना शुरू कर दिया । इस दौरान मृतक के दोनों बेटे तो हाथियों से बचकर भाग पाने से सफल हो गए लेकिन जूनस बड़ा हाथियों की चपेट में आ गया और हाथियो ने उसे कुचल कुचल कर मार डाला ।