जशपुर मुनादी।। बड़ी खबर जशपुर से आ रही है। यहाँ गोली लगने से एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक बुरी तरह घायल है।
जानकारी के मुताबिक घटना कांसाबेल थाने के बटईकेला का है।एसबीआई की कियोस्क शाखा में लूट की नीयत से आये नकाबपोशों ने कियोस्क शाखा के संचालक पर बन्दूक फायरिंग कर दी लेकिन गोली संचालक की दादी को लग गई और उज़की मौत हो गई जबकि संचालक घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाले नकाबपोश वारदात को अंजाम देने के बाद बाईक छोड़कर पैदल जंगल की ओर भाग गए । दिन दहाड़े हई गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस महकमा एलर्ट हो गया है और बदमाशो को पकड़ने पुलिस ने हर तरफ नेटवर्किंग का जाल फैला दिया है।