munaadi news image
April 12, 2025



धर्मांतरण को लेकर CM साय का बड़ा बयान, कहा 'पानी पिलाकर करते हैं बड़ी—बड़ी बीमारी ठीक करने का ढोंग'

munaadi news image
munaadi news image

रायपुर मुनादी।।  छत्तीसगढ़ में हमेशा से धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा रहा है। आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का बयान आया है। जिसे लेकर फिर से बहस शुरू हो गई है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने धर्मांतरण के मुद्दे पर कहा है कि क्रिश्चन मिशनरी द्वारा चंगाई सभा के नाम से धर्मांतरण कराया जाता है। उन्होंने कहा कि पानी पिलाकर बड़ी बड़ी बीमारी ठीक करने का ढोंग भी करते हैं। धर्मांतरण कराने पैड वर्कर भी काम करते हैं। 


मुख्यमंत्री के बयान आने के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर वार पर पलटवार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता सुरेंद्र शर्मा ने कहा भाजपा सरकार धर्मांतरण को रोकने में असफल है। CM स्वीकार कर रहे हैं धर्मांतरण हो रहा है। यही BJP के नेता तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते थी। अब भाजपा सरकार धर्मांतरण पर सरकार ठोस कदम उठाए। छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की लड़ाई अब श्मशान तक पहुंच गई है। कांग्रेस सरकार में बीजेपी आशंका जताते रही है। 


अनुराग अग्रवाल,बीजेपी प्रवक्ता ने कहा है कि धर्म कहता है सेवा करे लेकिन धर्म यह नहीं कहता कि किसी का धर्मांतरण कराएं। चमत्कारिक सभाएं गलत हैं। इसके लिए कड़े कानून जल्द आयेंगे। निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से हो रहे धर्मांतरण को रोकना जरूरी है। मुख्यमंत्री के आज के बयान से स्पष्ट होता है की जमीनी स्थिति उन्हें मालूम है। इसलिए सरकार जल्द ही इसके रोकथाम पर एक बड़ा निर्णय लेते हुए कानून जरूर लाएगी। 


चांपा में धर्मांतरण का खुलासा 

 छत्तीसगढ़ में लाख कोशिशों के बाद भी धर्मांतरण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग जिलों से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच अब चांपा शहर में धर्मांतरण का भंड़ाफोड़ हुआ है। यहां किराये के मकान में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पता चलने के बाद मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News