जशपुर मुनादी ।। बीती रात दंतैल हाथी ने कुनकुरी के रेंगार घाट में एक ग्रामीण को कुचल कुचल कर मार डाला । एक पखवाड़े के भीतर हाथियों से मौत की यह 5वीं घटना है ।
जानकारी के मुताबिक दंतैल हाथी रात तकरीबन ढाई तीन बजे गाँव मे घुस गया और घरों को तोड़ने लगा ।इसी क्रम में हाथी ने जब मृतक के घर को तोड़ना शुरू किया तो अंधेरे की वजह से मृतक हाथी को देख नहीं पाया और हाथी के पास आ गया ।फिर हाथी ने ग्रामीण को सूंड में लपेटकर पटकना शुरू कर दिया और तबतक पटकता रहा जबतक उसकी मौत नहीं हो गई।
रेंज के एसडीओ अभिनव केशरवानी ने बताया कि 2 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण बस्ती में बिजली नहीं थी जिसके चलते अंधेरा था और मृतक अंधेरे में हाथी को देख नहीं पाया और वह उसके चपेट में आ गया । मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता राशि दे दी गई है ।
आपको बता दें कि एक पखवाड़े के भीतर हाथियों से मौत की यह 5वीं घटना है । तपकरा इलाके में 4 की मौत के बाद हुई 5 वीं मौत से जंगली इलाके में रहने वाले गाँव मे दहशत फैल गया है ।
यह बताना भी जरूरी है कि जंगली हाथियों से बचाव के लिए वन विभाग गाँव गाँव मे सायरन लगा रहा है और ड्रोन रिपोर्ट के मुताबिक जिन इलाकों में हाथी है उन्हें लिखित में सूचना देकर हाथियों से बचकर रहने की अपील भी कर रहा है ।बावजूद इसके हाथियों से मौतों का सिलसिला यहॉं थमता नहीं दिख रहा है ।