वाड्रफनगर मुनादी।। वाड्रफनगर में एक व्यक्ति को चोर कहना इतना भारी पड़ गया कि युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। आरोपी ने सोते समय घर में घुसकर युवक को डंडे से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल आरोपी संजय खैरवार कुछ दिन पूर्व मृतक ओम प्रकाश कुशवाहा के घर में चोरी की नियत से घुसा था और पकड़ा गया था। जिसके बाद पुलिस ने संजय खैरवार को जेल भेज दिया था। जेल से छूटने के बाद ओम प्रकाश के द्वारा चोर बोलना आरोपी को नागवार गुजरा और आरोपी मौके की तलाश में था। बीती रात मृतक ओमप्रकाश अपने घर में सो रहा था और दरवाजा खुला था। मौके का फायदा उठाकर आरोपी संजय खैरवार घर के अंदर घुसा और सो रहे ओम प्रकाश पर डंडे से पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया।
वहीं घर के लोगों को जब आवाजें सुनाई दी, तो आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी उन्हें धक्का मारकर फरार हो गया और अपने घर की छत पर छुप गया।मामले की सूचना मिलते ही वाड्रफनगर की पुलिस ने पतासाजी शुरू की और घर के अंदर छुपे हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े जाने के कुछ देर तक आरोपी किसी आत्मा के उसके शरीर में घुस जाने का ड्रामा करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि हत्या करने के बाद उसने अपने पहने हुए जूते और कपड़े को एक बोर वेल में डाल दिया है।पुलिस ने बयान के आधार पर खून से सने कपड़े और जूते को भी बरामद कर लिया है। पुलिस अरोपी को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ करने में जुटी हुई है।