कोंडागांव मुनादी।। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लगते ही चुनाव आयोग सख्त हो गया है। इसके साथ शहरों के अलावा प्रदेश की सीमाओं पर भी सर्चिंग बढ़ा दी गई है। इस बीच, पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है।
दरअसल, जिले के मर्दापाल चौक के पास जगदलपुर की ओर से आ रही गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इस जांच के दौरान 4 गाड़ियों की जांच के दौरान 1.14 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और नगद मिले हैं। इस पर सारी रकम को एसएसटी की टीम ने जब्त कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंडागांव के सूरज सोनी की कार से जांच के दौरान 300 ग्राम सोना और 25 किलो चांदी मिली है। सोने की कीमत करीब 15 लाख और चांदी 13 लाख की बताई जा रही है। इसके साथ ही 25 हजार रुपए नगद भी जब्त किए गए हैं।
इसके अलावा नगर के ही नेमीचंद सोनी की कार से 400 ग्राम सोना और 150 ग्राम चांदी व 29600 रुपए नगद, जिसमें सोने व चांदी (कीमत 20 लाख रुपए) जब्त किया गया है। निशांत पांडे की कार से 2.24 लाख रुपए नगद और एक और कार से कैलाश सोनी को 200 ग्राम सोना, 10 लाख और 30 किलो चांदी (कीमत 10 लाख रुपए) जब्त किया गया है। सोने-चांदी के आभूषणों व नगदी को लेकर पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं इन आभूषणों व नगद रकम को लेकर उन्हें दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा गया है।