जशपुर मुनादी ।। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृहग्राम बगिया में आयोजित राज्यस्तरीय शाला प्रवेश उत्सव के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने को लेकर मन मे हीं न भावना रखने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसी बगिया के सरकारी स्कूल में 5 वीं क्लास तक पढ़ने वाले विष्णुदेव साय बगिया के सबसे खूबसूरत फूल बने ।प्रदेश के मुख्यमंत्री बने । शिक्षा जीवन मे बहुत जरूरी है ।आज मैं जो कुछ भी हु शिक्षा की बदौलत हुँ।
वित्त मंत्री ने कहा कि मेरो मां केवल चौथी क्लास तक पढ़ी है लेकिन उन्हीं मां के मार्गदर्शन में मैं 23 साल के उम्र में कलेक्टर बना ।कलेक्टर की नौकरी छोड़ने के बाद लोग सोचते थे कि अब मैं आगे क्या करूँगा लेकिन नौकरी छोड़ने के बाद इकोनॉमिक्स का विशेष अध्ययन करने के बाद अपने दोस्तों से 2 करोड़ रुपये लिए और 4 साल में वही 2 करोड़ 24 करोड़ बन गया ।
भाषण के शुरुवात में अतिथियों के सम्बोधन के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पत्थलगांव विधायक गोमती साय को कुनकुरी विधायक के रूप में सम्बोधित किया ।हांलाकि उन्होंने तुरंत अपना भूल सुधार कर लिया
आपको बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री के गृहग्राम बगिया में राज्यस्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि है