पहले चरित्र पर आरोप लगाए फिर महिला के बच्चों के सामने कर दी हदें पार, क्रूरता की इंतहा ऐसी कि............ पढ़िए पूरी खबर, देखिए वीडियो
डेस्क मुनादी।। प्रेमी से फोन पर बात करने की सजा की तस्वीर देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। समाज के लोगो ने पहले महिला को जी भर कर पीटा फिर उसे पेंड में बांधकर उसके सिर के बाल काटे गए और मुँह में कालिख पोतकर उसके गले मे चप्पल जूतों के माला पहना दिया गया। खाश बात यह सारा कुछ महिला के बेटे और बेटियों के सामने हुआ।
एक महिला को पीटा गया,पेड़ से बांधकर सारे बाल काटकर गंजा किया गया, मुंह पर कालिख पोती गई और फिर गले मे चप्पल की माला डाली, यह सब उसके दो बेटों और बेटी के सामने हुआ।
घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के हथिगवां थाना क्षेत्र के गंवई पंचायत का के इब्राहिमपुर गांव का है । जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला अपने लवकुश नाम के प्रेमी से बात करती थी।इस बात की जानकारी महिला के परिवार के लोगो को हो गई इसके बाद शुरू हो गई महिला के साथ बेइंतहां जुल्म की कहांनी ।मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस घटना के बाद पुलिस एक्शन में आ गयी है और इस मामले में अब तक 17 लोग गिरफ्तार हो चुके है ।