डेस्क मुनादी ।। पत्नि की जिद्द से तंग आकर पति ने हाईटेंशन लाईन में लटक कर अपनी जान दे दी । देखते ही देखते पति हाईटेंशन लाईन के खम्भे पर चढ़ गया और थोड़ी ही देर जलकर खाक भी हो गया।
घटना उत्तर प्रदेश के एटा जिले की है । हाईटेंशन लाईन में लटककर जान देने वाले व्यक्ति का नाम गोविंद(35 वर्ष) है। जानकारी के मुताविक गोविंद की पत्नि घरेलू झगड़े के बाद नाराज होकर मायके चली गयी थी। मृतक गोविंन्द ने उसे कई बार घर लौटने को कहा लेकिन वह अपने जिद्द पर अड़ी रही । बीते दिनों उसने बीवी को आखिरी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वह आज मायके से वापस घर नहीं आती है तो वह अपनी जान दे देगा लेकिन जिद्दी पत्नि ने गोविंन्द के इस चेतावनी को भी हल्के में ले लिया और वह मायके से वापस नहीं लौटी । यही बात गोविंन्द को नागवार गुजरा और वह सीधे हाईटेंशन लाईन के खम्भे पर चढ़कर नंगी तार को छू दिया
फिर क्या था गोविंन्द धू धू कर जलने लगा और देखते ही देखते वह जलकर खाक हो गया ।
पुलिस ने घटना की जाँच शुरू कर दी है ।