रायगढ़ मुनादी।। छत्तीसगढ़ शासन ने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य वन्यजीव बोर्ड का गठन किया गया है। जिसके अंतर्गत संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति के प्रदेश सलाहकार गोपाल अग्रवाल को राज्य शासन द्वारा वन्यजीव बोर्ड का सदस्य बनाया है जो कि समिति के वन्य जीव व पर्यावरण के प्रति किए जा रहे कार्यों को देखते हुए बोर्ड के सदस्य के रूप में मृदुभाषी श्री अग्रवाल को शामिल किया गया है। जिससे समिति के सभी सदस्य व जिलेवासी गौरवान्वित हैं ।
वन्य जीव व पर्यावरण प्रेमी गोपाल अग्रवाल सामाजिक सेवा कार्य भी विगत कई वर्षों से करते हैं व जनसेवा में समर्पित भी रहते हैं। उनकी इस शानदार उपलब्धि से संकल्प पर्यावरण संरक्षण समिति के सभी सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक बजरंग महमिया, बाबूलालअग्रवाल, बीएस पटेल, आर के सिसोदिया, मित्र कला मंदिर, अग्रसेन सेवा संघ सहित सभी शहरवासी अत्यंत प्रफुल्लित हैं। वहीं शहर की दिव्य शक्ति संस्था प्रमुख श्रीमती कविता बेरीवाल ने गोपाल अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा कि श्री अग्रवाल के सदस्य बनने से वन जीव संरक्षण के क्षेत्र में भी एक दिशा मिलेगी। इनकी सामाजिक कार्यशैली की सर्वत्र सराहना होती है साथ ही जनहित के कार्य में भी समर्पित होकर हमेशा सकारात्मक योगदान देते हैं। दिव्य शक्ति संस्था के सभी सदस्यों की तरफ से श्री अग्रवाल को बेहद बधाई और उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।