जशपुर मुनादी ।।जशपुर के कायाकल्प होने के क्रम में जशपुर वासियों के लिए एक और अच्छी खबर आ रही है । जिले में विद्युत व्यवस्था को बेहतरीन करने के लिए प्रदेश की साय सरकार ने जिले को एक और बड़ी सौगात दिया है ।
मुख्यमन्त्री विष्णुदेव साय के गृह विधानसभा कुनकुरी में 400 kv का विद्युत उपकेंद्र खुलने जा रहा है । इसमें भी अच्छी बात यह है कि शासन द्वारा 400 kv विद्युत उपकेंद्र के लिए शासन ने जमीज भी तय कर लिया है ।
जारी आदेश के मुताबिक कुनकुरी मुख्यालय से लगे हर्रा डांड में 18.20हेक्टेयर भूमि स्वीकृत की गई है ।
भरतीय जनता पार्टी जशपुर के जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने "मुनादी डॉट कॉम" को बताया कि जबसे प्रदेश में साय सरकार का गठन हुआ है जशपुर निरन्तर प्रगति के पथ पर है । 400 kv विद्युत उपकेंद्र की स्वीकृति जिले के लिए बड़ी उपलब्धि है । जशपुर की मिट्टी में जन्मे प्रदेश के मुख्यमन्त्री विष्णुदेव साय के की अगुवाई में जशपुर का कायाकल्प होना तय है । उन्होंने बताया कि जिले में 400 kv विद्युत उपकेंद्र के लिए काफी दिनों से प्रयास किये जा रहे थे इसी क्रम में मुख्यमन्त्री के समक्ष इस मांग को रखा गया जिस पर उन्होंने तत्काल स्वीकृति दे दिया और शासन द्वारा इसके लिए जमीन भी उपलब्ध करा दिया गया । इससे यह तो जरूर प्रमाणित होता है कि अब जशपुर प्रगति के राह पर साँय साँय चल पड़ा है ।