munaadi news image
February 07, 2025



हॉट सीट पर कौशल्या साय की हुई रॉयल एंट्री ! कुनकुरी का सम्हाला कमान ! इस अंदाज मे शुरू की प्रचार , आने लगे रुझान ,पढिये रिपोर्ट

munaadi news image
munaadi news image

जशपुर मुनादी।। प्रदेश के मुख्यमन्त्री विष्णुदेव साय की पत्नि कौशल्या साय ने इस बार कुनकुरी हॉट सीट का कमान अपने हाथ मे ले लिया है ।सीएम साय के कुनकुरी विधानसभा के इकलौते नगरीय निकाय सीट पर भाजपा की जीत के लिए कौशल्या साय का लगातार कुनकुरी दौरा हो रहा है और वह हर वार्ड में जाकर भाजपा का धुआंधार प्रचार कर रही है। 

 उन्होंने कुनकुरी में बुधवार से प्रचार करना शुरू किया है । प्रचार शुरू करने से पहले कौशल्या साय कुनकुरी के हनुमान टेकरी मंदिर पहुँची ,हनुमान जी सहित वहाँ मौजूद सभी देवी देवताओं को प्रणाम करने के बाद उन्होंने अपना प्रचार अभियान शुरू किया । 

    उन्होंने कहा  कि हनुमान जी ही ऐसे देवता हैं जो रामकाज करने में एक्सपर्ट हैं । हम भी राज काज में ही निकले हैं इसलिए सबसे पहले हनुमान जी का सुमिरन जरूरी है । एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भगवान पर भरोसा करना कोई गलत बात नहीं है । हर कोई अपने ईष्ट देवी देवताओं का स्मरण करके ही शुभ काम के लिए आगे बढ़ते हैं । 

   कौशल्या साय भाजपा के नामांकन रैली में भी अगुवा की भूमिका में थी ।उन्हीं की अगुवाई में भाजपा ने भव्य नामांकन रैली निकाली थी । तब भी उन्होंने कहा था कि प्रतिद्वंदी  को कमजोर समझने की भूल नहीं करनी चाहिए । जितनी रणनीतियां हम बनाते हैं उतनी रणनीतियां विपक्ष भी बनाती है इसलिए चुनाव कोई भी हो आसान किसी के लिए नहीं होता ।हर पक्ष को पूरी ताकत लगानी पड़ती है ।

   यह बता दें कि नगरीय निकाय  सीट कुनकुरी कुनकुरी विधानसभा का इकलौता निकाय सीट होने के कारण पहले से ही काफी चर्चा में था और जब यहाँ से  पूर्ववर्ती काँग्रेस सरकार के मुखिया भुपेश बघेल टीम के खाश मेम्बर  विनयशील को चुनाव मैदान में उतरने के बाद यह सीट हॉट सीट बन गयी । जिले और प्रदेश के हर छोटे बड़े इंसान को 15 फरवरी के नतीजों का इंतज़ार है   । कोई भी राजनीतिक पण्डित चुनाव की भविष्यवाणी करने की जल्दबाजी नहीं कर रहा है । हांलाकि भाजपा से प्रभावीत राजनीतिक पंडितों का कहना है कि यह सीट अभी भी भाजपा के लिए सेफ है  वहीं काँग्रेस से प्रभावित राजनीतिक जानकार कहते हैं कि इस बार काँग्रेस जीतने का नजीर पेश करने जा रही है  जबकि दलगत राजनीति से परे हटकर स्थानीय राजनीति में रुचि लेने वाले राजनीतिक जानकार मानते हैं कि अभी  जीत और हार की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती ।दूसरी बात यह भी है कि मतदाताओ की ओर से अभी खुलकर रुझान भी नहीं आ रहे है याने मतदाता अभी तक खामोश है । मतदाताओं की खामोशी के हांलाकि कई मायने भी निकाले जा रहे है ।

     मतदाताओ के रुझान जो भी हों लेकिन बीजेपी ने इस सीट को भाजपा की झोली में डालने पूरी ताकत झोंक दी है । खुद कौशल्या साय ने प्रचार का कमान अपने हाघो में लिया है । वो तीन दिनों में  नगर पंचायत कुनकुरी के हर वार्ड का दौरा करेंगी ।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News