रायगढ़ मुनादी।। शहर के प्रतिष्ठित व्यक्ति शशि - मणिशंकर पांडेय के निवास स्थान शंकर नगर धांगरडीपा में विगत 7 अप्रैल से चैत्र मास के पावन महीना में बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ श्री पांडेय परिवार की पहल से श्री शिव पुराण कथा का सात दिवसीय संगीतमयी आयोजन भव्यता के साथ किया जा रहा है। वहीं व्यासपीठ पर विराजित हैं। मानस रसिक, मानस मराल श्री द्वारिकाधीश मंदिर सारंगढ़ के विद्वान पं गिरधारी लाल तिवारी। जो बड़े ही सहज सरल ढंग से भगवान श्री शिव जी की अमृतमयी कथा का रसपान निसदिन दोपहर तीन बजे से भगवान श्री शिव की इच्छा समय तक करा रहे हैं। वहीं कथा स्थल में भगवान शिव की कथा श्रवण कर रहे उपस्थित सभी श्रद्धालुगण आनंदित हो रहे हैं।
भगवान शिव की महिमा - -
व्यास पीठ पर विराजित पं गिरधारी तिवारी ने कथा प्रसंग के अंतर्गत बारह ज्योतिर्लिंग के महत्व को विस्तार से बताए। वहीं उन्होंने कहा कि सभी भक्तों के लिए शिव पुराण का बडा महत्व है. शिव पुराण में परब्रह्म परमेश्वर के भगवान शिव के कल्याणकारी स्वरूप का तात्त्विक विवेचन, रहस्य, महिमा और उपासना का वर्णन किया गया है।शिव पुराण का विधि पूर्वक पाठ करने और श्रद्धा पूर्वक सुनने से मन को संतुष्टी मिलती है।शिव पुराण के अनुसार, मनुष्य शिव भक्ति को पाकर श्रेष्ठतम स्थिति पर पहुंचता है वह शिवपद को प्राप्त कर लेता है। इस पुराण को निः स्वार्थ होकर श्रद्धा पूर्वक सुनने से मुनष्य सभी पापों से मुक्त होकर इस जीवन में बड़े-बड़े उत्कृष्ट भोगों का उपभोग करके अन्त में शिवलोक प्राप्त हो जाता है। इस तरह से कथा स्थल में भगवान शिवकथा की धारा बह रही है। जिसमें श्रद्धालुगण डूबकी लगा रहे हैं साथ ही मधुर भजन गीतों के संग आनंदित होकर झूम रहे हैं।
आज होगी पूर्णाहुति - -
भगवान श्री शिव पुराण कथा प्रसंग के अंतर्गत पावन कथा स्थल में ज्योर्तिलिंग महिमा व भगवान शिव पुराण महात्म्य के बाद आज 15 अप्रैल दिन मंगलवार को हवन पुर्णाहुति, सहस्त्रधारा, ब्राम्हणभोज, महाप्रसाद का भव्य आयोजन। वहीं कथा स्थल में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
भव्यता देने में जुटे श्रद्धालुगण - -
सात दिवसीय पावन संगीतमयी भगवान श्री शिव पुराण कथा के भव्य आयोजन को भव्यता देने में कथा यजमान शशि-मणिशंकर पाण्डेय, संगीता-अचल पाण्डेय, आयु पाण्डेय अनुभा-घनश्याम दुबे अंकिता-रमेश उपाध्याय सविता-लोकनाथ केशरवानी सौम्य, वांछा (न्यासा), सजल, नंदकुमार पाण्डेय, सतीश पाण्डेय, रविशंकर, उमाशंकर, सुकांत, अमित, विकास, विवेक, सूर्यप्रकाश, कौस्तुभ, दिव्यांश, शुभ, विभू एवं समस्त पाण्डेय परिवार के श्रद्धालुगण जुटे हैं। वहीं श्री पांडेय परिवार ने सभी शिव भक्तों से कथा स्थल में पधारकर शिव तत्व ग्रहण कर पुण्य के भागी बनने का निवेदन किया है।