munaadi news image
July 09, 2024



MUNAADI BIG BREAKING: रेलवे बीसीएन डिपो में अप्रेंटिसशिप करने आए युवक की मौत, नाराज छात्रों ने रेलवे अस्पताल में जमकर किया हंगामा

munaadi news image
munaadi news image

बिलासपुर मुनादी।। रेलवे बीसीएन डिपो में करंट लगने से अप्रेंटिसशिप करने आए युवक की मौत हो गई। मौत को लेकर आक्रोशित सहकर्मियों और अप्रेंटिस छात्रों ने रेलवे अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। घटना के लिए रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए आक्रोशित परिजनों और सहकर्मियों ने दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार के मुआवजे की मांग की है। 

दरअसल, नागपुर महाराष्ट्र निवासी 19 वर्षीय युवक प्रसाद गजानन काले बिलासपुर के रेलवे बीसीएन डिपो में अप्रेंटिसशिप कर रहा था। बताया जा रहा है, बीते रात बीसीएन डिपो में बोगी के अंदर फिल्टर चेंज करने के दौरान वो करंट के चपेट में आ गया, आनन फानन में युवक को रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

इधर अप्रेंटिस छात्र की मौत के बाद अन्य छात्रों व सहकर्मियों का आक्रोश भड़क गया। सुबह आक्रोशित सहकर्मियों और परिजनों ने मौत के लिए रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार बताते हुए रेलवे अस्पताल का घेराव कर दिया। इस दौरान आक्रोशितों ने रेलवे के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशित सहकर्मियों ने बताया कि, रेलवे प्रशासन बिना सुरक्षा मापदंडों का पालन किए अप्रेंटिस से कार्य करा रहा है।  

इतना ही नहीं टेक्नीशियन मौके पर मौजूद रहकर गाइड करने के बजाय अकेले अप्रेंटिश के भरोसे कार्य करा रहे हैं। जिसके कारण ये घटना हुई है। आक्रोशितों ने मामले में दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार के मुआवजे की मांग की है। इधर रेलवे ने घटना के जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस भी मामले में जांच कर रही है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News