रायपुर मुनादी।। छत्तीसगढ़ में बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड ने ठगी का ऐसा जाल फैलाया कि एक-एक कर 32 लोग इस झांसे में आ गए और लाखों रुपए गवां दिए। दरअसल, राजधानी में कौशल्या विहार (कमल विहार) सेक्टर-1 में स्वतंत्र मकान एवं जमीन दिलाने के नाम पर 32 लोगों से अवैध रकम 90 लाख 97000 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस प्रेमी जोड़े ने पटेल चौक लालपुर रायपुर में किराये का मकान लेकर अभय रियल स्टे्स कंट्रक्शन के नाम पर आफिस खोलकर लोगों से धोखाधड़ी किया गया है। दोनों ने लोगों से ऑनलाइन एवं नगदी के माध्यम से रकम लेकर धोखाधड़ी की जाती थी। इसकी शिकायत पर अपराध क्रमांक 594/24 धारा 318(4), 3(5) भा.न्याय.संहिता के तहत दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी चेतना यादव और निहाल यादव को 90 लाख 97000 हजार रुपए लेकर धोखाधड़ी करने के लिए गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में शिकायतकर्ता सरिता करकाड़े एवं अन्य 32 लोगों लिखित शिकायत की थी कि वर्ष 2022 से जुलाई 2024 तक अभय कुमार यादव निवासी ओड़िशा एवं उनके साथी चेतना यादव एवं निहाल यादव निवासी लालपुर पटेल चौक सभी साथ मिलकर कमल विहार सेक्टर 01 में स्वतंत्र मकान व जमीन दिलाने के नाम पर प्रार्थिया एवं अन्य से 90,97,000 रुपए लेकर धोखाधड़ी की है।
पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शिकायत की जांच की। जिसमें पीडितों का कथन लेकर आरोपी चेतना यादव के बैंक आफ बडौदा के खाता क्रमांक- 46738100000613 व निहाल यादव के बैंक आफ बडौदा के खाता क्रमांक- 46738100000605 का जांच करने पर आरोपियों द्वारा लोगों से स्वतंत्र मकान एवं जमीन दिलाने के नाम पर रकम का प्राप्त करना पाया गया।जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना टिकरापारा रायपुर में अपराध क्रमांक 594/24 धारा 318(4), 3(5) भा.न्याय.संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया है।
इस मामले में रायपुर सिटी ASP लखन पटले ने कहा कि करीब 32 लोगों ने टिकरापारा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उनके साथ सस्ते दरों में जमीन और मकान बेचने के नाम पर ठगी की गई है। इस मामले में तीन आरोपियों का नाम सामने आया है।
इसमें चेतना यादव और उसका भाई निहाल यादव अरेस्ट हुआ है। दोनों आरोपी रिश्ते में भाई-बहन है। ये लालपुर छपोरा गांव थाना विधानसभा के रहने वाले हैं। इस मामले का मुख्य आरोपी अभय कुमार यादव फिलहाल फरार है उसकी गिरफ्तारी जल्द होगी।