कोरबा मुनादी।। भारी वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम शुरू कर दिया। इस घटना में महिला का पति घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला कोरबा के बालकोनगर के भदरापारा क्षेत्र का है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना बालको थाना अंतर्गत लालघाट मुख्य मार्ग पर घटित हुई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए, और उन्होंने चक्का जाम कर दिया। हादसे के बाद बालको बाइपास मुख्य मार्ग पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और चक्काजाम कर दिया। आसपास के बस्तीवासी और मृतक के परिजन लाश लेकर सड़क पर बैठ गए हैं। इसके चलते सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है।
बेटे की हत्या पर खुद फंदे पर झूली मां?
वहीं कोरबा जिले में ही एक अन्य दिल दहला देने वाली घटना में ढाई साल के अबोध शिव चौहान नामक मासूम बच्चे की निर्ममता से हत्या कर खरमोरा क्षेत्र सागौन बाड़ी में लाश फेंक दी थी। पुलिस की टीम जांच कर ही रही थी कि इस जांच कार्यवाही में एक नया मोड़ आ गया। ढाई वर्षीय मासूम की नृशंस हत्याकाण्ड में बालक की माँ की पुलिस तलाश कर रही थी, लेकिन अब उसका शव पेड़ से लटकता पाया गया है।