बलरामपुर मुनादी।। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बचवार में आज दिनदहाड़े चाकू बाजी की घटना से सनसनी फैल गई है। आपसे भी बात पर एक युवक ने दूसरे युवक के गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से आरोपी फरार है वह पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग 2:00 बजे के आसपास घायल अपनी दुकान में काम कर रहा था, तब पड़ोसी युवक वहां पहुंचा और मामूली बात पर युवक के ऊपर चाकू से कई वार कर दिया। चाकू युवक के गले और अन्य हिस्सों पर लगी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
रायपुर में भी चाकूबाजी
छत्तीसगढ़ में चाकूबाज की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। बीते दिन सोमवार को रायपुर में इंडस्ट्रियल एरिया के मेटल पार्क इलाके में चाकूबाजी हुई थी। 2 सगे भाईयों पर चाकू से हमला किया गया। एक भाई की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। बताया जा रहा है कि, आपसी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम दिया गया। वहीं पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है।