munaadi news image
October 01, 2024



निजात अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही, सिंथेटिक ड्रग्स ट्रेल का भंडाफोड़, अब तक 07 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

munaadi news image
munaadi news image

रायपुर मुनादी।। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है। नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

जिसके तारतम्य में  23  एवं 25 सितंबर को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा थाना टिकरापारा क्षेत्रंातर्गत कमल विहार सेक्टर 04 चौक ऑक्सिजोन के पास से एम.डी.एम.ए. ड्रग्स रैकेट के आरोपी शुभम सोनी, अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल तथा रायपुर में सप्लायर आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 65 ग्राम एम.डी.एम.ए ड्रग्स (कोकीन), 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 02 नग स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 16,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है। 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में प्रकरण में लगातार बैकवर्ड लिंकेजेस की पतासाजी करने के साथ-साथ गिरफ्तार आरोपियों से भी एम.डी.एम.ए. ड्रग्स सप्लाय चैन के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही थी। 

गिरफ्तार आरोपी रायपुर के सप्लायर आर्यन ठाकरे से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कसोल हिंमाचल प्रदेश स्थित होटल एप्पल पाई के संचालक अमनदीप सिंह छाबड़ा से एम.डी.एम.ए. ड्रग्स प्राप्त करना एवं उसे रायपुर लाकर गिरफ्तार आरोपी अभिषेक साहू को देना बताया गया था।

जिस पर एम.डी.ड्रग्स के ट्रेल में संलिप्त आरोपी की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में 01 विशेष टीम को मनाली, कसोल हिमांचल प्रदेश रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा कसोल हिमांचल प्रदेश पहुंचकर लगातार कैम्प कर आरोपी अमनदीप सिंह छाबड़ा को लोकेट कर पकड़ा गया। एम.डी.एम.ए, एम.डी. ड्रग्स एवं चरस के संबंध मंें अमनदीप सिंह छाबडा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि हिमांचल प्रदेश कसोल में ही बेस्ट एवं मस्ट नामक दुकान जहां हुक्का पॉट बिक्री किया जाता है के संचालक अशोक यादव द्वारा उसे चरस तथा दिल्ली निवासी नाइजीरियन मूल के मिस्टर इनोसेंट द्वारा उसे एम.डी.एम.ए एवं एम.डी. ड्रग्स का सप्लाय किया जाता है साथ ही यह भी बताया कि मिस्टर इनोसेंट ही एम.डी.एम.ए. एवं एम.डी. ड्रग्स का मुख्य तस्कर है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कसोल हिमांचल प्रदेश में कैम्प कर रही टीम के द्वारा आशोक यादव के दुकान में रेड कार्यवाही कर पकड़ा गया। साथ ही 01 अन्य टीम को दिल्ली रवाना किया गया। टीम के सदस्य दिल्ली पहुंचकर लगातार कैम्प कर आरोपी मिस्टर इनोसंेट ओलोचुकु की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान आरोपी मिस्टर इनोंसेंट को उत्तम नगर में लोकेट किया गया तथा आरोपी को एम.डी.एम.ए ड्रग्स के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया। 

पूछताछ में तीनों आरोपियों द्वारा एम.डी.एम.ए./एम.डी. ड्रग्स के रैकेट में संलिप्त होना स्वीकार किया गया है। 

तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपी मिस्टर इनोसेंट के कब्जे से 124 ग्राम एम.डी.ड्रग्स जिसका खुदरा मुल्य 25,00,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग मोबाईल फोन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 735/24 धारा 21बी नारकोटिक एक्ट 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। 


गिरफ्तार आरोपी- 

*01. अमनदीप सिंह छाबड़ा पिता मोहन सिंग छाबड़ा उम्र 24 साल निवासी सेक्टर डी -07, देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर रायपुर हाल पता- होटल एप्पल पाई, कसोल थाना मणीकरण जिला कुल्लू हिमांचल प्रदेश। *

02. अशोक यादव पिता स्व. यादूराम यादव उम्र 30 साल निवासी पोस्ट सालेगोरी थाना लोरमी जिला मुंगेली छ.ग.।

 03. मिस्टर इनोसेंट ओलोचुकु पिता ओबी ओलुचुक्वु उम्र 33 साल निवासी महरौली किचन उत्तम नगर दिल्ली स्थाई पता लागोस स्टेट ई.पी.ई. सीटी नाइजीरिया।

कार्यवाही में निरीक्षक मनोज साहू थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, प्र.आर. सरफराज चिश्ती, रविकांत पाण्डेय, नोहर देशमुख, प्रमोद वर्ठी, महेन्द्र राजपूत, संतोष दुबे, माखनलाल धु्रव, म.प्र.आर. बसंती मौर्या, आर. राजिक खान, महेन्द्र पाल साहू, राहुल शर्मा, आशीष राजपूत, हरजीत सिंह, तुकेश निषाद, राकेश पाण्डेय, लालेश नायक, पुरूषोत्तम सिन्हा, अभिषेक सिंह तोमर, कलेश्वर कश्यप, गणेश मरावी एवं थाना टिकरापारा से उनि धीरेन्द्र बंजारे, सउनि जयनारायण यादव एवं आर. अरूण धु्रव की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

(A) इसके साथ ही श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार निजात अभियान के तहत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार नशे के काले बाजार पर रोकथाम हेतु नशे के कारोबार में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ की जाती रही है। 

जिसके तारतम्य में विगत 02 माह (अगस्त एवं सितम्बर) 2024 में ए.सी.सी.यू द्वारा 19 प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए 42 आरोेपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,60,11,550/- रूपये कीमत के नशीले पदार्थ गांजा - 251.22 किलोग्राम, प्रतिबंधित नशीली सिरप - 59 शीशी कोडिन, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट - 1152 नग स्पास्मों एवं 80 नग नाईट्रोटेन, अफीम - 2.106 किलोग्राम, चरस - 7.96 ग्राम, एम.डी.एम.ए. टैबलेट - 98 नग, एम.डी.ड्रग्स (कोकीन) - 189 ग्राम तथा घटना में प्रयुक्त वाहन चारपहिया वाहन - 05 नग, ट्रक - 01 नग एवं घटना में अन्य सामग्री 01 नग पिस्टल मय मैग्जीन, 04 नग स्मार्ट फोन, 01 नग इलेक्टिक तौल, 100 नग खाली कैप्सूल, 100 नग कैप्सूल कवर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है। 

(B) इसी दौरान ए.सी.सी.यू की टीम द्वारा कुछ ऐसे प्रकरण भी है जिनमें Linkages के ऊपर कार्यवाही कर उनके सप्लाय चैन को ध्वस्त किया है।

 01. गांजा सप्लाय चैन -

दिनांक 11.08.2024 को थाना मंदिर हसौद के अप.क्र 566/24 धारा नारकोटिक एक्ट में आरोपी सतीश अग्रवाल एवं कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 50 किलो 300 ग्राम गांजा तथा गांजा परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सी जी/04/पी बी/4532 जुमला कीमती लगभग 15,50,000/- रूपये (पन्द्रह लाख पचास हजार रूपये) जप्त किया गया था। 

आरोपियों द्वारा गांजा को उड़ीसा निवासी सुभाष पटेल के पास से लाना बताया गया था। 

Backward Linkage 

Layer 1st  प्रकरण में आरोपी सुभाष पटेल को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया। 


02. प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों सप्लाय चैन-

दिनांक 31.08.2024 को थाना सरस्वती नगर के अप.क्र 212/24 धारा नारकोटिक एक्ट में आरोपी मनीष चंद्राकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 864 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट स्पास्मों जप्त किया गया था। 

आरोपी द्वारा प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को सिंदेकला बलांगिर उड़ीसा निवासी देवेन्द्र मांझी के पास से लाना बताया गया था। 


Backward Linkage 

Layer 1st  प्रकरण में आरोपी देवेन्द्र मांझी को उड़ीसा से गिरफ्तार किया गया। 

03. अफीम सप्लाय चैन-

दिनांक 30.08.2024 को थाना सिविल लाईन के अप.क्र 475/24 धारा नारकोटिक एक्ट में आरोपी कुलजींदर सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2.106 किलोग्राम अफीम जप्त किया गया था। 

आरोपी द्वारा अफीम को झारखण्ड निवासी शेखर कुमार के पास से लाना बताया गया था। 

Backward Linkage 

Layer 1st  प्रकरण में आरोपी शेखर कुमार को झारखण्ड से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से  घटना में प्रयुक्त ट्रक वाहन, नगदी रकमएवं 01 नग मोबाइल फोन कीमती करीबन 20,25,000/- रूपये जप्त किया गया। 


04. एम.डी.एम.ए ड्रग्स सप्लाय चैन-

दिनांक 13.05.2024 को थाना खम्हारडीह के अप.क्र 204/24 धारा नारकोटिक एक्ट में नेटफ्लिक्स के किरदार का नाम रखकर एम.डी.एम.ए ड्रग्स के रैकेट का संचालन करते आरोपी आयुष अग्रवाल (प्रोफेसर), कुसुम हिंदुजा(लुसिफर), चिराग शर्मा(बर्लिन), को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2100 मिलीग्राम एम.डी.एम.ए. एवं 6600 मिलीग्राम कोकिन, 01 नग इलेक्ट्रानिक तराजू, 08 नग मोबाईल फोन, नगदी रकम 86,000/- रूपये, 03 नग सोने की चैन, 01 नग लैपटॉप, 01 नग आई.पेड, 03 नग ए.टी.एम.कार्ड, 01 नग सिम कार्ड तथा ऑडी कार क्रमांक डी एल/02/सी ए टी/5505 किया गया है जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 

Backward Linkage 

Layer 1st  प्ररकण में आरोपियों से अन्य संलिप्त व्यक्तियो के पूछताछ में सप्लायर महेश खड़गा को भी गिरफ्तार किया गया। 

05. सिंथेटिक ड्रग्स, कोकीन, चरस सप्लाय चैन-

दिनांक 23.09.2024 को थाना टिकरापारा के अप.क्र 735/24 धारा नारकोटिक एक्ट में आरोपी शुभम सोनी (पाब्लो एस्कोबार), अभिषेक साहू एवं सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 04 पैकेट चरस, 98 नग एम.डी.एम.ए टैबलेट, 01 नग पिस्टल मय मैगजीन, 02 नग स्मार्ट मोबाईल फोन, 01 नग इलेक्ट्रोनिक तौल मशीन, 100 नग खाली कैप्सूल एवं 100 नग प्लास्टिक का कैप्सूल कवर एवं नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 6,00,000/- रूपये जप्त किया गया था। 

आरोपी अभिषेक साहू द्वारा एम.डी.एम.ए ड्रग्स को आर्यन ठाकरे से प्राप्त करना बताया। 

Backward Linkage 

Layer 1st  आरोपी आर्यन ठाकरे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 65 ग्राम कोकीन जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। आरोपी द्वारा एम.डी.एम.ए ड्रग्स कोकीन को हिमांचल प्रदेश अमनदीप सिंह से लाना बताया गया। 

Layer 2nd आरोपी अमनदीप सिंह छाबड़ा को कसोल हिमांचल प्रदेश से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अमनदीप सिंह छाबड़ा द्वारा चरस को अशोक यादव कसोल हिमांचल प्रदेश एवं एम.डी.एम.ए ड्रग्स को दिल्ली निवासी मिस्टर इनोसेट से प्राप्त करना बताया गया। 

Layer 3rd आरोपी अशोक यादव को कसोल हिमांचल प्रदेश एवं मिस्टर इनोसेंट को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। मिस्टर इनोसंेट से 124 ग्राम एम.डी. ड्रग्स एवं 01 नग मोबाईल फोन जप्त किया गया।   

(C) साथ ही आदतन नशे के व्यापार में संलिप्त रहने वालों के विरूद्ध भी पृथक से कार्यवाही की जा रही है जिसके अंतर्गत आदतन नशे के कारोबार में संलिप्त रहने वाले ऐसे 23 व्यक्तियों पर PIT NDPS के अंतर्गत कार्यवाही की गई।  

(D) लगभग 200 व्यक्ति जो नशे के विक्रय एवं परिवहन में संलिप्त है उनको चिन्हांकित कर उनका DOSSIER तैयार किया गया है। साथ ही उन सभी पर NDPS act एवं अन्य धाराओं में कार्यवाही की गई है इनमें से लगभग 80 अभी जेल में निरूद्ध है एवं जो भी जेल से छुटे है उनके आमद रफत के ऊपर क्राईम ब्रांच के द्वारा निगरानी रखी जा रही है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News