munaadi news image
December 10, 2024



Munaadi Big Breaking - गुंडागर्दी करने वाले सावधान ! पुलिस ने निकाला जुलूस, रास्ते में उठक बैठक कराते ले गई, अभी फरार है रावण, पढ़िए पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़ मुनादी।। पुलिस ने बदमाशों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए लूटपाट और मारपीट के मामलों में शामिल 09 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला। यह कार्रवाई बदमाश बंटी साहू उर्फ रावण और उसके गैंग पर शिकंजा कसने के तहत की गई। रावण का वीडियो सोमवार को दिनभर मीडिया और सोशल मीडिया में सुर्खियों में था, इसके बाद पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई की। 

       

9 दिसंबर को सोशल मीडिया पर जूटमिल क्षेत्र के बंटी साहू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एक व्यक्ति के साथ मारपीट करता नजर आया। इस घटना के बाद, कबीर चौक निवासी रोमेश साहू (33) ने शिकायत दर्ज कराई कि बंटी साहू और उसके साथियों ने उनके घर में घुसकर उन्हें बंधक बनाकर मारा। इस पर जूटमिल थाना में अपराध क्रमांक 497/2024 धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस के तहत आईपीसी की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया।


चक्रधरनगर में भी बंटी साहू पर दर्ज अपराध

चक्रधरनगर में आईटीआई कॉलोनी निवासी मोहन बोहिदार से 12 नवंबर को गन्ना पूजा के दिन बंटी साहू और उसके साथी राजा सारथी, संदीप सारथी ने ₹2300 लूट लिए। इस घटना की रिपोर्ट पीड़ित की मां कंचनबाई ने कल दर्ज कराई। चक्रधरनगर थाना में अपराध क्रमांक 561/2024 धारा 296, 351(2), 115(2),127(2),140(3),309(6),309(4),3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया।


जूटमिल में एक अन्य अपराध दर्ज :

जूटमिल क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दौरान सागर साहू (24) के साथ लूटपाट और मारपीट की एक और घटना सामने आई। इस मामले में भी बंटी और उसके साथियों के खिलाफ 498/2024 धारा 127(2), 296,309(4), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज हुआ।


पुलिस की कार्रवाई :

घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल ने डीएसपी साइबर सेल अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। निरीक्षक प्रशांत राव और मोहन भारद्वाज के साथ साइबर सेल और दोनों थानों की संयुक्त टीम ने दबिश देकर 09 अपराधियों को हिरासत में लिया। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें रिमांड पर जेल भेजा गया। बंटी साहू और उसके दो साथी अब भी फरार हैं। पुलिस ने उनकी तलाश तेज कर दी है।


गिरफ्तार बदमाशों की सूची :


जूटमिल मामलों में : 

(1) आशीष यादव पिता स्वर्गीय फूल सिंह यादव उम्र 36 साल, 

(2) अभिकांत राज यादव पिता रामलाल यादव उम्र 23 साल, 

(3) मनोष सिदार पिता रामकुमार सिदार  27 साल,

(4) रमन यादव पिता चमार सिंह यादव उम्र 30 साल,

(5) श्याम यादव पिता स्वर्गीय चमार सिंह यादव 36 साल

सभी निवासी मालीडीपा थाना चक्रधरनगर

(6) बबलू साहू पिता हन नारायण साहू उम्र 22 साल, 

(7)  राजू साहू पिता स्वर्गीय यादव लाल साहू उम्र 28 साल

दोनों निवासी कबीर चौक नवापारा थाना जूटमिल


चक्रधरनगर मामले में : 

(1) राजा सारथी पिता भगवान सिंह सारथी उम्र 25 साल,

(2) संदीप कुमार सारथी पिता जयलाल सारथी उम्र 34 साल 

दोनों निवासी अम्बेडकर चौंक चक्रधरनगर थाना चक्रधरनगर

       

इस जुलूस के जरिए अपराधियों को सख्त संदेश दिया है कि शहर में बदमाशों की कोई जगह नहीं है, और हर अपराधी को उसके कृत्यों की सजा दी जाएगी।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News