munaadi news image
February 16, 2025



"मुनादी डॉट कॉम" और "मुनादी चौपाल"एक एक बात और एक एक अनुमान पर लगी मूहर ! फिर से आपकी विश्वशनीयता पर खरा उतरा मुनादी ! पढिये रिपोर्ट ,जानिए क्या कहा था "मुनादी" ने

munaadi news image
munaadi news image

 जशपुर मुनादी ।। मुनादी डॉट कॉम और मुनादी चौपाल की खबरों पर एकबार फिर से मूहर लगी है और मुनादी के सारे अनुमान सच साबित हुए हैं।

   

हम बात कर रहे है प्रदेश में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले निकाय हॉट सीट नगर पंचायत कुनकुरी की । इस सीट को लेकर मुनादी डॉट कॉम और मुनादी चौपाल लगातार विश्लेषण कर रहा था और हम अपने पाठकों और दर्शकों को लगातार यह बता रहे थे कि यह सीट न तो भाजपा के लिए आसान है न ही काँग्रेस के लिए । प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय  का विधानसभा मुख्यालय होने के चलते और यहाँ प्रदेश के पूर्वसीएम भुपेश बघेल के काफी करीबी विनयशील के चुनाव मैदान में उतरने के बाद यह निकाय सीट हॉट सीट बन गया है और हॉट सीट पर कौन बैठेगा यह किसी को नहीं पता ! आखिरकार हुआ भी यही चुनावी मैदान में भाजपा के सुदबल राम यादव और काँग्रेस के विनयशील आखिरी तक पूरी दमदारी से डटे रहे और जब  मतगणना हुई तब भी जबरदस्त टक्कर के हालात देखे गए ।टक्कर कुछ इस कदर रहा कि जीत और हार का फैसला महज 2 अंकों में ही सिमट कर रह गया । काँग्रेस के विनयशील को महज 81 वोटो से ही बढ़त बनाकर संतोष करना पड़ा । यहाँ से विनय 81 वोट से चुनाव जीत गए ।

  

चुनाव की घोषणा से पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का कोटा निर्धारित होते ही सबसे पहले मुनादी डॉट कॉम ने ही यह अनुमान लगाया था कि इस बार काँग्रेस कुनकुरी में बड़ा खेला कर सकता है। मुख्यमन्त्री के गृहक्षेत्र होने के चलते इस सीट पर प्रदेश के दिग्गज काँग्रेस नेताओ की नजर रहेगी । यह अनुमान भी सबसे पहले मुनादी डॉट कॉम ने ही लगाया था कि अध्यक्ष पद के लिए ओबीसी आरक्षण तय होने के बाद यहाँ काँग्रेस युवा एनर्जेटिक चेहरा विनयशील को चुनाव मैदान में उतारेगी और ये सारे अनुमान शत प्रतिशत सच साबित हुए । 

    

बहरहाल चुनाव के नतीजे भी आ गए और अंततः भाजपा और काँग्रेस के बीच चले चुनावी टक्कर में भाजपा 81 वोटो से पिछड़ गई ।



munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News