जशपुर मुनादी ।। जिले के नए कलेक्टर रोहित व्यास ने आज याने सोमवार को पदभार ग्रहण कर लिया है ।कलेक्टर व्यास इससे पहले सूरजपुर के कलेक्टर रह चुके । सबसे खाष बात यह कि नए कलेक्टर जिले के बगीचा में एसडीएम का दायित्व सम्हाल चुके है ।
जशपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर आईएएस रोहित व्यास ने आज जिला कार्यालय में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। कलेक्टर व्यास जिले के 20वें कलेक्टर होंगे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर रोहित व्यास 2017 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी है। उन्होंने 28 अगस्त 2017 को आईएएस की सर्विस ज्वाइन की। लाल बहादुर शास्त्री प्रशिक्षण अकादमी में ट्रेनिंग के बाद रोहित की फील्ड पोस्टिंग के लिए राजनांदगांव में सहायक कलेक्टर के तौर पर नियुक्ति हुई। फिर 3 महीने तक भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय में अवर सचिव रहे। वहां से वापस लौट कर जशपुर जिले के बगीचा में एसडीएम, बगीचा के बाद मुंगेली और बस्तर के जिला पंचायत में सीईओ, बस्तर के बाद दुर्ग जिले के भिलाई नगर निगम आयुक्त, दुर्ग जिले के अपर कलेक्टर भी रहे। फिर सरगुजा संभाग के सूरजपुर जिले के कलेक्टर के रूप में कार्य कर चुक हैं। पदभार ग्रहण के दौरान जिला स्तरीय अधिकारियों ने नए कलेक्टर से सौजन्य मुलाकात की।
यह भी गौरतलब है कि जिले के पूर्व कलेक्टर डॉक्टर रवि मित्तल भी जिले के बगीचा में एसडीएम का दायित्व निभा चुके थे और इनसे पहले जिले के पूर्व कलेक्टर राजेन्द्र कटारा जिले के कलेक्टर का पदभार सम्हालने से पहले बगीचा एसडीएम रह चुके घे । रोहित व्यास जिले के तीसरे आईएएस हैं जो बगीचा एसडीएम पद सम्हालने के बाद जिले के कलेक्टर का पदभार ले रहे हैं ।