रायपुर मुनादी।। छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस हर साल 1 नवंबर को मनाया जाता रहा है लेकिन इस बार 31 और एक 1 नवंबर को दिवाली का त्यौहार होने के कारण राज्योत्सव के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया गया है। इस साल यह कार्यक्रम में राज्य स्तर पर नवा रायपुर में 4 से 6 नवंबर तक मनाया जाएगा।
वहीं प्रदेश के 33 जिलों में राज्योत्सव 5 नवंबर को मनाया जाएगा। इसके लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी कर दी गई है। किस जिले में किसे मुख्य अतिथि बनाया गया है, यह आप नीचे दी गई सूची में देख सकते हैं।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री 5 नवंबर को रायपुर जिले में राज्योत्सव के लिए मुख्यअतिथि होंगे। तोखन साहू एमसीबी, अरुण साव बिलासपुर, विजय शर्मा, जगदलपुर, रमन सिंह राजनांदगांव, रामविचार नेताम सरगुजा में राज्योत्सव के मुख्य अतिथि होंगे।
इस लिस्ट में सभी मंत्रियों के नाम, सांसदों के नाम और वरिष्ठ विधायकों के नाम शामिल किए गए है।