जशपुर मुनादी ।। जशपुर नगरपालिका के सीएमओ और यहॉं के जनप्रतिनिधियों के बीच जमकर ठन गयी है । यहाँ के विधायक और राज्यमंत्री के दर्जा प्राप्त जनप्रतिनिधियों ने यहाँ के सीएमओ की शिकायत सीधे मुख्यमन्त्री से कर दी है। दरअसल इन नेताओं की नाराजगी भी सीएम प्रोग्राम से ही कनेक्टेड है।
सोमबार को सीएम विष्णुदेव साय नगरपालिका क्षेत्र में करोड़ो के निर्माण कार्यो का भूमिपूजन और लोकार्पण करने जशपुर आये थे । सीएम साय ने नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद भगत और उपाध्यक्ष यश प्रताप सिंह जूदेव के साथ करोड़ो के निर्माण कार्यों का विधिवत भूमिपूजन और लोकार्पण किया और कार्यक्रम के बाद सीएम अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए ।
इस बीच खबर यह है कि नगरपालिका प्रशासन के द्वारा इस भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के लिए किसी भी जनप्रतिनिधियों को औपचारिक निमंत्रण नहीं दिया था इस वजह से पूजास्थल पर नगरपालिका अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के अलावे कोई भी भाजपा का नेता या जनप्रतिनिधि मौजूद नहीं रहे । मुनादी डॉट कॉम के पास मौजूद वीडियो में सभी जनप्रतिनिधि आम कार्यकर्ता की तरह पूजन कार्यक्रम को निहारते रहे ।
बताया रहा है कि जशपुर विधायक रायमुनि भगत ,भाजपा के पूर्व संगठन मंत्री रामप्रताप सिंह सहित नगरपालिका के पार्षदों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया था । नगरपालिका प्रशासन की उपेक्षा से जनप्रतिनिधियों औऱ भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुँचा और उन्होंने सीएम से मिलकर नगरपालिका सीएमओ की शिकायत की है ।
जनप्रतिनिधियों की शिकायत का रिजल्ट क्या निकलता है यह तो बाद की बात है लेकिन इस घटना के बाद जिले की राजनीति गर्म हो गयी है और इस घटना को कई एंगल से देखा जाने लगा है ।
इस पूरे मामले को जानने और समझने के लिये मुनादी डॉट कॉम ने नगरपालिका सीएमओ योगेश्वर उपाध्याय से दूरभाष पर सम्पर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने इस मामले में ऑन द रिकार्ड कुछ भी बताने से मना कर दिया ।
ये हैं विकास कार्य
लोकार्पण कार्य (लगभग 48.46 लाख रुपये):
वार्ड क्रमांक 13: जिला अस्पताल के सामने जयस्तंभ चौक का उन्नयन।
वार्ड क्रमांक 08: कम्पोस्ट सेंटर का निर्माण।
वार्ड क्रमांक 11: चीर बगीचा में आर.आर. सेंटर का निर्माण।
वार्ड क्रमांक 04: सामुदायिक भवन का निर्माण।
भूमिपूजन कार्य (लगभग 20.87 करोड़ रुपये):
विभिन्न वार्डों में बी.टी. रोड, सी.सी. रोड, नाली एवं स्ट्रोम वाटर ड्रेन निर्माण।
पेवर ब्लॉक (पाथवे), स्ट्रीट लाइट विस्तार कार्य।
अधिकारी-कर्मचारियों हेतु भवन निर्माण।
सामुदायिक भवन, सूर्य नमस्कार स्थल और रणजीता स्टेडियम के पास सौंदर्यीकरण कार्य।
सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सेमर तालाब एवं देशपांडे पार्क का उन्नयन।