munaadi news image
April 12, 2024



अचानक सड़क पर चलते-चलते जलने लगी ये गाड़ी, ड्राइवर समेत दो ने ऐसी बचाई अपनी जान

munaadi news image
munaadi news image

कोरबा मुनादी।।  सड़क पर चलते-चलते अचानक बोलेरो में आग लग गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया। कटघोरा के जेंजरा के पास बोलेरो सीजी-12-एयू-6204 में ड्राइवर व कर्मचारी गुरुवार को कंपनी के काम से अंबिकापुर गए थे, जहां से शुक्रवार की सुबह वे वापस कोरबा लौट रहे थे। करीब 8.30 बजे उनकी बोलेरो कटघोरा नगर को पार करते हुए जेंजरा के पास पहुंची थी। इसी दौरान इंजन से धुआं उठते देख ड्राइवर व कर्मचारी हड़बड़ा गए। उन्होंने बोलेरो रोकी और दरवाजा खोलकर बाहर की ओर कूदे और अपनी जान बचाई। इसी दौरान बोलेरो ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग फैल गई। उन्होंने पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक पुलिस व फायर ब्रिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची बोलेरो जल चुकी थी। आग लगने की वजह बोलेरो के इंजन में शार्ट-सर्किट का होना माना जा रहा है। पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।


जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी। आग गाड़ी के नीचे की ओर से लगनी शुरू हुई। ये देखकर ड्राइवर और उसके साथ बैठा उसका साथी गाड़ी से कूद गए। इधर उनके कूदते के साथ ही आग ने पूरी बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया। गाड़ी में ब्लास्ट भी हो गया, जिसके चलते राहगीर घबरा गए। ड्राइवर ने कटघोरा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक गाड़ी जलकर खाक हो गई थी। पुलिस ने बोलेरो को सड़क के किनारे करवाया, जिसके बाद यातायात सुचारू रूप से शुरू हुई।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News