munaadi news image
March 21, 2025



तीन दिन लापता M R की होटल में लटकती लाश मिली, 18 तारीख से लापता था युवक, इस होटल में ....... पढ़िए पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

 रायगढ़ मुनादी।। तीन दिन से लापता एमआर की रायपुर के एक होटल में आज सुबह फांसी पर लटकती दो दिन पुरानी लाश मिली है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के परिजनों को घटना से अवगत कराते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के पुसौर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम नावापारा अ निवासी शिवाशीष प्रधान 24 जो कि MERITOR PHARMACEUTICALS कंपनी में  एमआर का काम करता था। रोजाना की भांति शिवाशीष 18 मार्च की सुबह 9 बजे अपने गांव से काम पर जाने के निकला था और देर रात तक घर नही लौटा। रात भर परिजन शिवाशीष की आसपास के अलावा रिश्तेदारों में खोजबीन करने के बावजूद उसके नही मिलने पर उन्होंने अगले दिन पुसौर थाने में युवक के गुमशुदगी की सूचना दी थी। 

शिवाशीष के पतासाजी के दौरान परिजनों को पता चला कि उसका लास्ट लोकेशन बिलासपुर दिखा जहां पहुंचकर उन्होंने काफी खोजबीन की लेकिन वहां भी उसका कहीं पता नही चला। इस बीच कल रात 12 बजे शिवाशीष के परिजनों को सूचना मिली कि रायपुर के आजाद चैक थाना क्षेत्र में स्थित होटल श्री हरदेव के कमरा बुक रूम नंबर 203 में शिवाशीष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा कि मृतक युवक पिछले काफी समय से किसी बात को लेकर परेशान रहता है। संभवतः मानसिक परेशानियों की वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया होगा। 

बहरहाल मृतक युवक शिवाशीष के परिजन राजधानी रायपुर पहुंचकर पोस्टमार्टम उपरांत शव को लेकर अपने गांव के लिये रवाना हो गए है।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News