munaadi news image
January 09, 2024



भाजपा नेता की हत्या के विरोध में बंद रहा शहर, कई जगह तोड़फोड़ भी, सरकार ने की SIT जांच की घोषणा, गृहमंत्री ने .........पढ़िए पूरी खबर

munaadi news image
munaadi news image

कांकेर मुनादी।। कांकेर जिले के पखांजूर में भाजपा नेता असीम राय की हत्या के बाद जगह-जगह विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। इसके साथ ही अब अारोपियों को सजा दिलाने के लिए राज्य सरकार ने जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित की है। वहीं, हत्या के विरोध में सोमवार को परलकोट बंद रखा गया। इस दौरान वाहन भी नहीं चले। बता दें कि असीम राय पर 2014 में नगर पंचायत चुनाव के ठीक पहले गोली चलाकर हमला करने वाले दो आरोपियों को हत्या के तुरंत बाद पुलिस ने उठा लिया है। दोनों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है।


 इसके अलावा समर्थकों ने कांकेर में दो कांग्रेस नेताओं के घर-लॉज में तोड़फोड़ के बाद आगजनी की। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से हत्यारों के कुछ सुराग मिले हैँ। साथ ही कुछ टेक्निकल सुराग भी मिले हैं। सभी एंगल से जांच जारी है, जो भी इससे संबंधित व संदिग्ध हैं उनसे पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने भी घटना के कई अहम सुराग हाथ लगने का दावा किया है।


भाजपा सरकार आने से बौखलाएं हैं नक्सली: गृहमंत्री

अंबिकापुर जाते समय रायपुर एयरपोर्ट पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने घटना पर कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से नक्सली बौखलाए हुए हैं। शर्मा ने कहा कि वे कंप्रोमाइज्ड रहे हैं। वहीं, इस मामले पर विजय शर्मा ने कहा कि वह अपनी बाइक से जा रहे थे तो घटना हुई। उनकी हत्या हुई है, तार कहां तक जुड़ते हैं, आगे क्या होता है इसकी जांच पुलिस कर रही है। जल्द ही असली गुनहगार कौन है, वह सामने आएगा। पुलिस में बहुत ही स्पष्ट निर्देश हैं कि आरोपी जो भी हो उसे सख्त सजा होनी चाहिए। कानून के आधार पर पूरी कार्रवाई होनी चाहिए। गृहमंत्री ने कहा कि इस पर जांच के निर्देश है। जल्द ही कार्रवाई होगी।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News