रायगढ़ मुनादी।। नगर निकायों के चुनावों के अभी तक घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन संभावित दावेदारों की बड़ी फौज सक्रिय है। अभी से ही जनता से तरह तरह के वादे किए जा रहे हैं। इसी तरह वार्ड क्रमांक 34 से भाजपा किनार से दावेदारी कर रहे नरेंद्र चौबे ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर कहा है कि यदि वे पार्षद चुने जाते हैं तो अपने मानदेय का पूरा पैसा भी वार्ड वासियों के लिए खर्च कर देंगे। एक पार्षद का मानदेय 15 हजार रुपए महीने का होता है।
नरेंद्र चौबे हालांकि पेशे से पत्रकार है लेकिन निगम चुनाव में उन्होंने भाजपा की ओर से वार्ड क्रमांक 34 से दावेदारी की है। वे वहां से चुनाव लड़ने चाहते हैं। उनका दावा इसलिए दावे के साथ है क्योंकि उनके अनुसार विधानसभा चुनाव में उन्होंने अपने वार्ड में विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी, वर्तमान विधायक व छत्तीसगढ़ के वित्तमंत्री ओपी चौधरी को उन्होंने वोट दिलवाने में काफी मदद की थी। उन्होंने दावा किया है कि वे सतत जनता से संपर्क में हैं इसलिए उनको भाजपा यदि पार्षद के लिए टिकट देती है तो उनकी जीत सुनिश्चित है।
स्क्रीन में उन्होंने सोशल मीडिया पर यह वादा भी कर दिया है कि यदि वे पार्षद बनते हैं तो अपने मानदेय का पूरा पैसा भी वार्ड वासियों के लिए खर्च करेंगे। उनके इस पोस्ट पर कई तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। लोग उन्हें प्रोत्साहित भी कर रहे हैं कि सभी पार्षदों को ऐसा वादा करना चाहिए।