सियासत के घूमते आईने की मुनादी ।। किसका होगा कुनकुरी ?कौन पहनेगा कुनकुरी का ताज ? कौन बैठेगा हॉट सीट पर ? ऐसे ऐसे न जाने कई सवाल हैं जिसका जवाब जानने के लिए कुनकुरी वासियों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है ।
नगर की गलियां हो या चौपाल ,नुक्कड़ हो या चाय पान की दुकान हर जगह सिर्फ एक ही चर्चा और वो चर्चा है कि आखिरकार हॉट सीट किसके हिस्से में आएगा । काँग्रेस या भाजपा ?
कौन जीतेगा कौन हारेगा इसका फैसला तो 15 फरवरी को होगा लेकिन नतीजे आने से पहले जीत और हार के कयास लगने जरूर शुरू हो गए है ? जनता क्या कयास लगा रही है यह बताने से पहले यह बताना जरूरी है कि इस बार भाजपा और काँग्रेस दोनो अपनी जीत पक्की मान रहे हैं । भाजपा यह मान रही है कि चुनाव टफ है बावजूद इसके भाजपा नेताओं का मानना है कि भाजपा यहाँ से 500 से 1000 वोट से चुनाव जीतेगी । खाश बात यह है कि इस बार पहली बार भाजपा मुस्लिम और ईसाई वोटों के प्रति आश्वस्त दिख रही है। अनौपचारिक बात चीत के दौरान भाजपा के नेताओ के द्वारा बताया जा रहा है कि इस बार धर्म और सम्प्रदायवाद से उपर उठकर विकास के मुद्दे पर मुस्लिम और ईसाई मतदाताओं ने खुलकर भाजपा का साथ दिया है और यही साथ भाजपा को हॉट सीट पर बैठाएगा और हॉट सीट पर "बान्दू " बैठेंगे ।
भाजपा के दावों से परे काँग्रेस अलग दावा कर रही है। काँग्रेस का दावा है कि इस बार काँग्रेस के वोट बैंक बिल्कुल सेफ ज़ोन में था ही बल्कि काँग्रेस प्रत्याशी के हिन्दू और भाजपाई बैक ग्राउंड होने के चलते हिन्दू वोटो में भी काँग्रेस सेंधमारी करने में सफल हो गई है ।
कूल मिलाकर देखा जाय तो पहली बार ऐसा होते दिख रहा है जब काँग्रेस हिन्दू वोटों पर भरोसा कर बैठी है और बीजेपी को हिन्दू वोट से ज्यादा ईसाई और मुस्लिम वोटों पर भरोसा है ।
बहरहाल, कौन किसके भरोसे पर कितना खरा उतरेगा यह तो मतगणना के दिन ही स्पष्ट होगा अभी तो बस कयासों का दौर चल रहा है और राजनीतिक दल बस कयास लगा रहे है ।
कुनकुरी की जनता क्या कहती है यह जानने के लिए बने रहिये मुनादी डॉट कॉम के साथ ।