munaadi news image
February 06, 2025



वार्ड वासियों का स्नेह ही मेरे जीवन की खुशी है - सुरेश गोयल, जन - जन से संपर्क कर सुरेश गोयल ले रहे आशीर्वाद

munaadi news image
munaadi news image

रायगढ़  मुनादी।।  निगम चुनाव के वोटिंग दिन का समय अत्यंत ही निकट आ गया है। महज चार दिन का समय ही शेष रह गया है और इन चार दिनों का एक - एक पल सभी पार्टियों के प्रत्याशियों के लिए बेहद खास हो गया है। वे अपनी जीत के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं जो शहर में सर्वत्र देखा जा रहा है। चुनावी इस माहौल में वार्ड नंबर 19 के बीजेपी प्रत्याशी पूर्व सभापति सुरेश गोयल भी विगत एक सप्ताह से अपनी पार्टी के कार्यकर्ता साथियों के साथ वार्ड के हर घर में दस्तक देकर जन - जन से आशीर्वाद ले रहे हैं। वहीं विगत दिवस बुधवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और ओपी चौधरी ने भी रोड़ शो में भाग लेकर शहरवासियों से कमल छाप को जिताने व प्रत्याशी सुरेश गोयल के कार्यशैली व व्यक्तित्त्व की सराहना किए तब से वार्ड के सभी लोगों में अपार उत्साह देखा जा रहा है और वे सुरेश गोयल को जिताने के साथ - साथ शहर में कमल की सरकार बनाने के लिए अनवरत संपर्क कर रहे हैं। 


आज ढ़ोल - नगाड़े के साथ जनसंपर्क  

बीजेपी प्रत्याशी सुरेश गोयल आज अपनी टीम के साथियों के साथ भव्य ढ़ोल नगाड़े के साथ जनसंपर्क किए व वार्ड के हर व्यक्ति से मिलकर उनसे जीत का आशीर्वाद लिए। वहीं पूरा वार्ड कमल छाप व सुरेश भैया जिंदाबाद के नारे से गुंजायमान हो गया। प्रत्याशी सुरेश गोयल ने बड़ी विनम्रता से कहा कि वार्ड वासियों का भरपूर मुझे आशीर्वाद और सहयोग मिल रहा है। इसके लिए मैं सभी के प्रति विशेष आभारी हूँ। मेरे तमाम अपनों का स्नेह और आशीर्वाद ही मेरे जीवन की खुशी है। हमारे लाड़ले विधायक और प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी के विशेष मार्गदर्शन में हमारे संपूर्ण जिले व राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। मुझे मेरे शहर की सम्मानीय जनता पर पूर्ण विश्वास है कि इस निगम चुनाव में बीजेपी पार्टी कमल छाप का साथ देकर प्रचंड मत से जिताकर शहर की सरकार बनाने में अवश्य सहयोग करेंगे। 


इनकी रही उपस्थिति 

19 नंबर वार्ड के जनसंपर्क दौरे में प्रत्याशी सुरेश गोयल के साथ ओमी अग्रवाल, सत सिघ बग्गा, बलबीर शर्मा, सरबजीत सिंघ, अनूप रतेरिया, दीपक मित्तल, बृजमोहन अग्रवाल, महेश कंकरवाल कालू, राजदीप सिंघ, दीपक डोरा,सुनील गर्ग,मनीष पालीवाल, प्रमोद अग्रवाल, अधीश रतेरिया,अनिल अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, अमित अग्रवाल, हर्षपाल दीपसिंघ, संजू छाबड़ा सौरभ अग्रवाल प्रतीक अग्रवाल,शक्ति अग्रवाल, सूरज अग्रवाल, सुनील गर्ग, अरुण अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, राजेश अग्रवाल पिंटू अमित मोदी सहित अनेक सदस्यगण व इसी तरह महिला टीम से श्रीमती रेखा महमिया, सविता अग्रवाल, राधा नेहा अग्रवाल, सोनू ममता अग्रवाल,अंकिता अग्रवाल,राजकुमारी अग्रवाल, किरण अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, श्रुति अग्रवाल, आर्ची अग्रवाल, सहित अनेक सदस्यगण जनसंपर्क दौरे में साथ दे रहे हैं।


munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image
munaadi news image

Related Post

Advertisement

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

munaadi news image

Trending News